DSLR कैमरा क्या होता है? DSLR कैसे काम करता है?
हम 10-15 साल पहले फोटों खिचवानें के लिए फोटों की शॉप पर जाते थे तब फ़ोटोग्राफ़र हमारा फोटों खींचने के बाद 2-3 दिन आकर ले जाने का बोल देता था | लेकिन आज के समय में इतना समय नहीं लगता | क्या आपने सोचा है की पहले इतना समय क्यों लगता था और इतनी जल्दी फोटों कैसे मिल जाता है | दोस्तों, इसके पीछे कमाल है DSLR कैमरे का और आज के आर्टिकल में हम DSLR कैमरे के बारे में चर्चा करेंगे की DSLR कैमरा क्या होता है? और DSLR कैसे काम करता है? (What is a DSLR Camera and How does DSLR Camera Work in Hindi)|
Also Read: Low Light Photography Kaise Karein?
DSLR कैमरा क्या होता है? What is a DSLR Camera in Hindi
DSLR का पूरा नाम “डिजिटल सिंगल लेंस रिफ्लेक्स” होता है | अपनी खूबियों के कारण DSLR कैमरे, प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए सभी की पहली पसंद बने हुए है | शादी-विवाह या अन्य किसी भी प्रोग्राम में प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए, सभी फोटोग्राफर DSLR कैमरे का उपयोग करते है क्योंकि DSLR कैमरे से ली गई फोटों की पिक्चर क्वालिटी, हमारे मोबाइल या किसी भी छोटे कैमरे से ली गई फोटों से बहुत ही बेहतर होती है | आइये समझते हैं DSLR कैमरे की उन खूबियों यानि की फीचर्स को, जिनकी वजह से DSLR कैमरा सबकी पहली पसंद बना हुआ है |
DSLR कैमरे के फीचर्स (Features of DSLR Camera)
DSLR कैमरे पूरी तरह डिजिटल होते हैं, जबकि इनसे पहले के SLR कैमरों में रील का उपयोग किया जाता था जिसको बाद में नेगेटिव से फोटो में बदला जाता था| DSLR कैमरों से तस्वीर को चीखते समय ही viewfinder या जिसको बैकस्क्रीन भी बोलते हैं, उसपर देख भी सकते हैं| आइये जानते हैं DSLR के मुख्य फ़ीचर्स कौन-कौन से होते हैं|
1. Lens
आपने किसी कैमरे के आगे वाले पार्ट को देखा जो दूरबीन जैसा गोल और लम्बा होता है, बस उसी दूरबीन जैसे पार्ट में आगे लेंस लगे होते हैं | लेंस, कैमरे का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट होता है और अपनी विशेषताओं के आधार पर ये अलग-अलग प्रकार के होते हैं | लेंस को ZOOM IN और ZOOM OUT करके, अनेक प्रकार की तस्वीरें ली जा सकती है |
2. Reflex Mirror
कैमरे का वो भाग जहां पर किसी इमेज की Reflex दिखाई देती है, रिफ्लेक्स मिरर कहलाता है | यह कैमरे का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग होता है और मिरर लेंस के ठीक पीछे लगा होता है जिससे लेंस से आने वाली लाइट इसपे पड़ती है और यह उसे एब्जार्व कर लेती है।
3. Shutter
शटर फ़ीचर सभी तरह के कैमरों में होता है एवं इसका काम कैमरे में जा रही लाइट को कंट्रोल करना होता है | शटर जितनी जल्दी बंद होगी उतनी ही कम लाइट इमेज को मिलेगी और शटर जितनी धीरे बंद होगी उतनी ही ज्यादा लाइट इमेज को मिलेगी | ज्यादा लाइट से फोटो ज्यादा Bright दिखती है और कम लाइट से फोटो Dark दिखती है। परफेक्ट फोटों के लिए हमें शटर स्पीड को एडजस्ट करना होता है |
4. Image Sensor
शटर बंद होने के बाद इमेज सेंसर उस इमेज को कैप्चर करता है | फोटो की क्वालिटी और फोटो की डिटेल, सेंसर की साइज पर निर्भर करती है | सेंसर जितना बड़ा होता है, फोटो उतनी ही डिटेल में आती है| DSLR कैमरों में बड़े सेंसर का उसे होता है, इसीलिए परफेक्ट फोटो मिलती है |
5. Condenser Lens
इसमें 2 Convex लेंस होते है और इन लेंसेज को डिजाईन करने का मतलब सिर्फ इतना है की जो लाइट लेंस पर पड़े वो सीधी रहे और एक पाथ पर चले।
6. Pentaprism
Pentaprism, पाँच कोनो वाला एक Reflecting Prism होता है जो किसी भी लाइट को 90 डिग्री पर मोड़ देता है चाहे वो लाइट 90 डीग्री के Prism में आई हो या नहीं | ऐसा करने से लाइट इमेज पर सीधी पड़ती है और फोटो Clear आती है।
Also Read: Photography में बनाना है career तो ये कोर्स हैं सबसे बेस्ट
DSLR कैमरा कैसे काम करता है? How does DSLR Camera Work in Hindi?
DSLR कैमरा,अपने सभी फोटोज़ और वीडियो, इलेक्ट्रॉनिक इमेज सेंसर की मदद से, Digital फॉर्मेट में कैप्चर करता है | इस कैमरे में आप Photo लेने के तुरंत बाद उसे देख सकते हैं, Delete कर सकते हैं और उसकी जगह नया फोटो ले सकते हैं। जैसे ही हम फोटो के लिए Camera की बटन को कमांड देते हैं , तब कैमरे के लेंस और सेंसर एक्टिव होकर अपना काम करने लगते हैं और बहुत सी प्रक्रियाओं से गुज़र कर एक फोटो तैयार होती है |
हम इस पूरी प्रक्रिया को बहुत ही आसान भाषा में समझने की कोशिश करते हैं | मान लीजिये आप अपने किसी दोस्त का फोटो खींच रहें हैं | आपके दोस्त का view, जोकि कैमरे के लिए एक ऑब्जेक्ट है और उसका view, कैमरे में बैक साइड पर लगे स्क्रीन या viewfinder पर दिखने लगता है |
अब आप जैसे ही आपके दोस्त यानि ऑब्जेक्ट की फोटो क्लिक करने के लिए कैमरे को कमांड देंगे, उसी समय लेंस उस ऑब्जेक्ट की लाइट को सीधे कैमरे के अंदर Mirror तक पहुँचा देता है और उसके बाद लेंस उस Light को Image sensor के पास भेज देता है और Image सेंसर आपके दोस्त की फोटो तैयार कर मेमोरी में save कर देता है |
इस पूरी प्रोसेस में Shutter तब तक खुला रहता है जब तक Image Sensor पूरी तरह से ऑब्जेक्ट को Capture ना कर ले।
Also Read: बच्चों की फोटोग्राफी करते समय बड़े काम की हैं ये बातें
निष्कर्ष
फोटोग्राफ़ी एक ऐसा आर्ट है जोकि फ़ोटोग्राफ़र की स्किल्स और कैमरे की क्वालिटी पर निर्भर करता है की आपका फोटो कैसा आने वाला है| यूँ तो आजकल फोटो मोबाइल के कैमरे से भी खींच लिया जाता है लेकिन प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफ़ी के लिए मोबाइल का कैमरा बहुत अधिक उपयोगी साबित नहीं होता है | प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफ़ी के लिए फोटोग्राफर, DSLR कैमरे का उपयोग करते हैं क्योंकि इस कैमरे के फ़ीचर्स के कारण इससे ली गई तस्वीरों की क्वालिटी बहुत ही बेहतर होती है | हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल DSLR कैमरा क्या होता है? DSLR कैसे काम करता है? (What is a DSLR camera and How does DSLR Camera Work in Hindi) में दी गई जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी |
Chalaang
|
18-09-2023