बच्चों की फोटोग्राफी करते समय बड़े काम की हैं ये बातें | Child Photography Tips in Hindi

 

बच्चों के भावों को कैप्चर करना और अच्छे फोटोग्राफ के सांचे में उतारना थोड़ा मुश्किल तो है पर अगर इसके सही तरीके आज के ज़माने में चिल्ड्रन फोटोग्राफी ट्रेंड्स काफी प्रचिलित हुए हैं और इनका नतीजा भी काफी अच्छा निकल कर आता है। ये एक चुनौतीपूर्ण काम है और इसको आसान बना सकते हैं आज के हमारे कुछ Child Photography Tips in Hindi।  

 

बच्चों की फोटोग्राफी करते समय बड़े काम की हैं ये बातें

 

ख़ास बातें जो बच्चों की फोटोग्राफी में आएँगी काम 

(Things to remember in Kids Photography in hindi) 

 

1.लोकेशन चुनना है सबसे ज़्यादा ज़रूरी 

Choose an appropriate location 

 

लोकेशन चुनना है सबसे ज़्यादा ज़रूरी

 

Child Photography Tips in Hindi - बेशक बच्चे आपके सब्जेक्ट के रूप में सबसे ज़्यादा ख़ास अवयव हैं पर उसके साथ ही एक अच्छी लोकेशन चुनना भी बहुत ज़रूरी है। चाहे बैकग्राउंड ब्लर्र ही क्यों न हो पर फिर भी वो बहुत मायने रखता है। और इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि आप किसी भी माहौल को इस तरह के फोटोग्राफी के लिए चुन सकते हैं। लेकिन जो सबसे ज़रूरी है वो है टेक्सचर,रंग और डिटेल पर काम करना। ऐसे बैकग्राउंड की तलाश करें जिससे आप अपने फोटो में डिटेल डाल पाएं। समुद्र का किनारा, खुले खेत या बिल्डिंग जैसे बैकग्राउंड के साथ आप डिटेल जोड़ सकते हो। नए जन्में बच्चों के लिए इंडोर फोटोग्राफी भी सही रहती है।  मायनें ये रखता है कि आपके बैकग्राउंड आपके स्टोरीटेलिंग में क्या भूमिका निभा रहे हैं।

 

Also Read: Low Light Photography Kaise Karein?

 

2.सॉफ्ट प्राकृतिक लाइट का उपयोग  

Use soft lights 

 

 सॉफ्ट प्राकृतिक लाइट का उपयोग

   

 Kids Photography Tips in Hindi - प्राकृतिक, दिन की रौशनी में शूट करने में न तो आपको महँगे फ़्लैश लाइट या स्टूडियो लाइट की जरूरत पड़ेगी और साथ ही रंगों का सही उपयोग भी हो पाएगा। सॉफ्ट या दिफ्फ्यूज़्ड लाइट का उपयोग डिटेल्स को भी सॉफ्ट बनाता है और स्किन पर कोमल होता है, इससे पूरे फोटो का मूड परिभाषित होता है। सुबह सुबह के टाइम की लाइट में सबसे अच्छा शूट हो सकता है। जैसे जैसे दिन बढ़ता है परछाईं बनती है और सब्जेक्ट पर गहरा शैडो आता है। ये भी ध्यान रखें कि लाइट की दिशा भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।   

 

3. आकर्षक प्रॉप्स का उपयोग करें 

Use attractive props 

 

आकर्षक प्रॉप्स का उपयोग करें

 

बच्चों की फोटोग्राफी (Child Photography in Hindi) करते समय प्रॉप्स एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये आपके फोटोग्राफ्स में विज़ुअल जोड़ने का काम करते हैं। प्रॉप्स कहानी कहते हैं। इनके उपयोगिता में सबसे अच्छी बात ये है कि इससे बच्चों का मन भी बहलता है और आपका शूट आसानी से हो जाता है। तो अब बात ये आती है कि किस तरह के प्रॉप्स का उपयोग किया जाए? नए जन्में बच्चों (Newborn baby photoshoot hindi) के लिए आप ऐसे प्रॉप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो बच्चों की पोसिंग में काम आये।  ये बॉल, डलिया या कुशन हो सकता है। इसके बाद फूल, सॉफ्ट टॉयज जैसी चीज़ों से सीन को सजाया जा सकता है।  

और बड़े बच्चों के लिए खिलौने,टेडी बिअर, गुब्बारे, केक्स इत्यादि प्रॉप्स का उपयोग किया जा सकता है।  

प्रॉप्स को विषय विशेष के हिसाब से रखा जाना चाहिए। जैसे - अगर ड्रीमी थीम हो तब ड्रीम कैचर, फैरी लाइट्स एक अच्छा इफ़ेक्ट दे सकती हैं। जब आप किसी शूट के लिए प्रॉप्स का चयन करते हैं तब कलर का विशेष ध्यान रखें और वो फोटो के साथ कैसे मेल खाएगी इस बात पर गौर करें। फोटो कि स्टोरी में वो विशेष भूमिका रखें ऐसे प्रॉप्स चुनें इसलिए प्रॉप्स का चुनाव सावधानी से करें। 

 

Also Read: फोटोग्राफी में price kaise decide करें ?

 

4. स्वाभाविक पोस और भावों को कैप्चर करें 

Capture natural poses

 

स्वाभाविक पोस और भावों को कैप्चर करें

 

बच्चों पर ज़बरदस्ती की मुस्कराहट तो अच्छी नहीं लगेगी या बिना उनके मूड के फोटो तो नहीं कैप्चर की जा सकती है। तो ऐसे में बच्चों के प्राकृतिक भावों को कैसे कैप्चर किया जाए?

इसके लिए आप बच्चे को खेलने और फ्री होने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं और जैसे ही बच्चा अपने प्राकृतिक स्वरुप में हो तब आप अलग अलग तरह से उन्हें कैप्चर कर सकते हैं। उनके हर भाव को कैप्चर करें, इसमें से आपको कुछ अच्छे फोटो मिल सकते हैं। जहां तक नए जन्में बच्चों (Newborn baby photoshoot hindi) का सवाल है, उन्हें आप सोते हुए की स्थिति में रखकर व ऐसा पोज़ बनाकर तस्वीरें ले सकते हैं। इससे आपको एक ही तरह के शॉट में कई तस्वीरें मिल सकती हैं।

 

Also Read: DSLR कैमरा क्या होता है? DSLR कैसे काम करता है

   

 

5. सही लेंस या फोकल लेंथ चुनें 

Choose right Lens

 

सही लेंस या फोकल लेंथ चुनें

 

एक अच्छा कैमरा कौन सा हो सकता है? कितनी फोकल लेंथ पर काम होना चाहिए ये सब आपको तय करना है अपने शूट के आधार पर। अगर आपको अपने सब्जेक्ट के आस पास बहुत सारी सीनरी कैप्चर करनी है तो इसके लिए आपको वाइड एंगल शॉट लेना होगा और इसके लिए 35 mm का लेंस सबसे अच्छा विकल्प है। अच्छा रहेगा जब आपको अपने सब्जेक्ट का शॉट ऊपर से लेना हो। क्लोज अप हेड शॉट के लिए 85 mm का लेंस सबसे अच्छा है। बच्चों के शॉट्स दूर से लेने से आप बच्चों के स्पेस में दखल भी नहीं देंगे और आपको आसानी से अपने मनमाफिक शॉट्स भी मिलेंगे। इनके लिए 100 mm लेंस सबसे सही रहता है जिससे आप दूर के शॉट्स आसानी से ले सकते हैं। अगर आप इंडोर पोर्ट्रेट्स शॉट्स ले रहे हैं तब 50 mm लेंस अच्छा रहेगा।     

 

लेंस की जानकारी के लिए इस ब्लॉग पढ़े। :-The Best Lenses for 2023


निष्कर्ष 

जो भी कम्पोज़ीशन आप करते हैं उससे पहले एक विचार मंथन ज़रूर करें, यकीनन आपके शॉट्स होंगे परफेक्ट और फोटोग्राफी होगी आसान। उमीद है ये बच्चों की फोटोग्राफी टिप्स (Child Photography Tips in Hindi)

आपके फोटोशूट करते समय मददगार साबित होगी।

Chalaang |

Copyright The Chalaang | Privacy Policy | Terms of Use | Terms and Condition | Cookies Policy