बटरफ्लाई फोटोग्राफी कैसे की जाती है ? How to Butterfly photography in hindi

बटरफ्लाई फोटोग्राफी की राह में आगे बढ़ें! हमारे ब्लॉग में जानें कैसे आप बटरफ्लाई की सुंदरता को कैमरे के माध्यम से शानदार तस्वीरों में कैद कर सकते हैं। आइए, बटरफ्लाई फोटोग्राफी के यह कला और तकनीक के पीछे की बातें जानें और अपनी फोटोग्राफी कौशल में सुधार करें!

 

Butterfly Photography Kya Hoti Hai

 

Butterfly Photography Kya Hoti Hai?

रंग-बिरंगी और चुलबुली तितलियों की सुंदरता पर भलां कौन मोहित नहीं होता है | अपने खूबसूरत पंखों से हर किसी का ध्यान आकर्षित करने वाली इन बटरफ्लाईज़ की खूबसूरती, हर कोई अपने कैमरे में कैद करना चाहता है| 

बटरफ्लाई फोटोग्राफी का सामान्य भाषा में अर्थ बटरफ्लाई यानि तितली की खूबसूरत फोटोग्राफी करने से हैं, जोकि एक तरह से वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी का ही एक पार्ट होती है| इसमें बटरफ्लाई की बहुत ही प्रोफेशनलिज़्म के साथ तस्वीरें ली जाती है| 

यह काम सुनने में जितना मज़ेदार लगता है, उतना ही चैलेंजिंग भी होता है क्योंकि बतौर बटरफ्लाई फोटोग्राफर, आपको तितलियों के विभिन्न एंगल में आकर्षक तस्वीरें लेनी होती है और इस काम में बहुत ही तैयारी के साथ फील्ड में उतरना पड़ता है| 

क्योंकि बटरफ्लाई जितनी खूबसूरत होती है उतनी ही चुलबुली भी होती है, थोड़ी सी सरसराहट में ही उड़कर कहीं दूर जा बैठती है | ऐसे में उनकी तस्वीरें लेना अपने आप में बहुत चैलेंजिंग टास्क होता है | लेकिन हम अपने धैर्य, हुनर और समझदारी के साथ इस काम को बहुत आसानी से कर सकते हैं|

बटरफ्लाई फोटोग्राफी के लिए हमें उसने बारे में जानना होगा | उनकी आदतें, स्वभाव, गतिविधियाँ, पसंद-नापसंद के बारे में हमें जानकारी होने पर बटरफ्लाई फोटोग्राफी आसानी से की जा सकती है | आइये जानते हैं तितलियों की खूबसूरती कैमरे में कैद करने के लिए कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए -

 

1. कैमरे और दूसरे उपकरणों का चुनाव

बटरफ्लाई फोटोग्राफी की शुरुआत किसी भी कैमरे और लैंस से की जा सकती है, लेकिन DSLR कैमरा सबसे फोटोग्राफी के लिए सबसे अधिक उपयोगी होता है | क्योंकि तितलियाँ बहुत सेंसेटिव होती है और यदि हम उनके ज़्यादा नज़दीक जाते हैं तो वे असहज़ होकर उड़ जाती है इसलिए हमें कुछ दूरी से ही उनकी फोटोग्राफी करनी होती है | 

इसके लिए ज़रूरी है की आप टेलीफोटो लैंस का उपयोग करे ताकि आप ज़ूम करके तितलियों की खूबसूरत तस्वीरें ले सके | इस लिहाज़ से आप 200mm से 300mm तक का एक मिड-रेंज टेलीफोटो लेंस इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे nikon के 55-200mm, 55-300mm लेंस या canon के 55-250mm या 70-300mm लेंस। ये लेंस अपने रेंज के सबसे सस्ते लेंस हैं, लेकिन एक से डेढ़ मीटर की दूरी से तितलियों की सुंदर फोटो लेने के लिए ये बहुत कारगर हैं। ऊपर से, ये लाइटवेट हैं यानी इनका वजन भी बहुत ही कम होता है| 

 

2. कैमरे की सेटिंग्स

फोटोग्राफी आर्ट और टेक्नोलॉजी का कॉम्बिनेशन होता है | इसलिए आवश्यक है की आपको कैमरे की सभी महत्वपूर्ण सेटिंग्स की जानकारी हो जिससे की आप कैमरे की सभी बारीकियों से परिचित होकर आकर्षक फोटोग्राफी कर सके | आइये जानते हैं ऐसी कैमरा सेटिंग्स जो बटरफ्लाई फोटोग्राफी के लिए आवश्यक है 

 

Also Read: फोटोग्राफी में white balance क्या होता है 

 

3. लैंस जूमिंग

बटरफ्लाई की फोटो हमें थोड़ी दूर से ही लेती है इसलिए फोटोग्राफी के समय लैंस को मैक्सिमम पर ही रखना चाहिए | यदि यदि आप 55-200mm या 70-300mm लैंस का इस्तेमाल करते हैं तो क्रमशः 200mm और 300mm पर ही सेट करे| इससे 1 या 1.50 मिटर की दूरी पर रहते हुए भी ऑब्जेक्ट का मैक्सिमम साइज़ कैप्चर कर सकते हैं| 

 

4. शटर स्पीड

बटरफ्लाई फोटोग्राफी में तितलियों की गतिशीलता और उनके पंखो का तेज़ मूवमेंट उनकी फोटोग्राफी में एक बड़ी परेशानी पैडा करते हैं| इसीलिए गतिशील वस्तुओं या जानवरों की फोटोग्राफी के लिए कैमरे में शटर स्पीड का फंक्शन दिया गया होता है|  आप शटर की स्पीड इतनी अवश्य रखे की मोशन को फ्रीज़ किया जा सके इसके लिए आप शटर की स्पीड 1/500 या इससे अधिक ज़रुर रखे ताकि शार्प तस्वीर ली जा सके|

 

5. अपर्चर

तितली की ख़ूबसूरती कैप्चर करने के लिए ज़रूरी है की उनके सभी बॉडी पार्ट्स पर शार्प फोकस रहे| इसके लिए आपको लैंस के अपर्चर पर फोकस करना होगा | आप “F” अपर्चर जितना अधिक बढ़ाएंगे उतना अच्छा रहेगा | आप 200 Mm या 300 Mm पर टेलीफेटो लैंस के लिए अपर्चर को F/8 पर सेट कर सकते हैं एवं सिचुएशन के हिसाब से इसे घटा-बड़ा भी सकते हैं| 

 

6. व्हाइट बैलेंस

रंग-बिरंगी तितलियों की फोटोग्राफी में कलर का विशेष योगदान होता है इसलिए व्हाइट बैलेंस पर विशेष ध्यान रखना चाहिए| अधिकतर बार बटरफ्लाई फोटोग्राफी दिन के समय ही की जाती है इसलिए व्हाइट बैलेंस डे-लाइट प्रीसेट पर ही सेट करना चाहिए| आप चाहे तो बाद में पोस्ट प्रोसेसिंग के समय व्हाइट बैलेंस चेंज भी कर सकते हैं|

 

7. कैमरा एंगल्स 

 

बटरफ्लाई फोटोग्राफी में सबसे महत्वपूर्ण एलिमेंट कैमरा का एंगल ही होता है क्योंकि एक अच्छे एंगल से ली गई बटरफ्लाई की तस्वीर, देखने वालो को मत्रमुग्ध कर देती है| और ख़राब एंगल से ली गई फोटो अच्छे फोटो को भी ख़राब कर सकती है| 

ख़ूबसूरत तस्वीर पाने के लिए तितली को अलग-अलग एंगल्स से कैप्चर करने की कोशिश करे| किसी फूल पर बैठी आधे पंखो को फैलाये तितली का साइड एंगल से लिया गया फ्रेम काफ़ी आकर्षित लगता है| 

 

8. फोटोग्राफी के समय हमारा बिहैवियर

बटरफ्लाई फोटोग्राफी के लिए बहुत आवश्यक है की हमें बटरफ्लाई के व्यवहार के बारे में जानकारी हो| इस काम में किताबे और इंटरनेट से भी हेल्प ली जा सकती है| उनके बिहेवियर क़े बारे में नॉलेज पर ही हम जान पाते हैं की फोटोग्राफी के समय हमें कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे नाज़ुक और कोमल तितलियाँ असहज न हो| 

फोटोग्राफी के समय हमारा शांत रहना बहुत आवश्यक होता है| एक बार जब तितलियाँ आपकी उनके नज़दीक उपस्थिति से सहज हो जाए तब ही फोटोग्राफी की शुरुआत करना चाहिए | पोज़िशन बदलते समय तेज़ मूवमेंट से बचना चाहिए| इसके अलावा डीओ, परफ्यूम की तेज़ स्मेल भी तितलियों को परेशान कर सकती है, इसलिए फोटोग्राफी के लिए जाते समय बहुत तेज़ गंध वाले परफ्यूम के इस्तेमाल से बचना चाहिए|

 

Also Read: फोटोग्राफी में price kaise decide करें 

 


निष्कर्ष

दोस्तों, रंग-बिरंगी बटरफ्लाई अपनी खूबसूरती और चंचलता से सबको अपनी और मोहित कर लेती हैं| बटरफ्लाई की खूबसूरत तस्वीरें आँखों को बहुत आकर्षित करती है | ऐसे में बटरफ्लाई फोटोग्राफी, अपने आर्ट को प्रदर्शित करने और तितलियों की दुनिया को सबके सामने लाने का बहुत अच्छा ज़रिया हो सकता है| आप इन तस्वीरों को वाइल्ड-लाइफ़ वेबसाइट्स, बटरफ्लाई वेबसाइट्स, न्यूज़ पेपर और स्टॉक फोटो वेबसाइट को बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं|

आज के आर्टिकल बटरफ्लाई फोटोग्राफी कैसे की जाती है ? (Butterfly photography in Hindi) में हमनें बटरफ्लाई फोटोग्राफी को समझाने की कोशिश की है | उम्मीद करते हैं की हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा| फोटोग्राफी से संबंधित और जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं - www.thechalaang.com

Chalaang | 17-09-2023

Copyright The Chalaang | Privacy Policy | Terms of Use | Terms and Condition | Cookies Policy