मध्य प्रदेश के टॉप एंट्रेप्रेन्योर्स जिन्होंने जिया है अपने सपनों को | Top Entrepreneurs of Madhya Pradesh in Hindi

 

एंटरप्रेन्योर होना अपने आप में एक अचीवमेंट है। मध्य प्रदेश के टॉप एंट्रेप्रेन्योर्स (Top Entrepreneurs of Madhya Pradesh in Hindi) ऐसे कुछ जोशीले युवा हैं जिन्होंने अपने सपनों को जिया और राज्य को वित्तीय तौर पर सशक्त भी किया है। MP के टॉप एंट्रेप्रेन्योर्स (Top Entrepreneurs in MP in Hindi) के बिज़नेस आईडिया भी कमाल हैं और इसके पीछे छुपी इनकी कहानी भी जानिये आज।  

 

Top entrepreneurs of Madhya Pradesh in Hindi

 

मध्य प्रदेश के टॉप एंट्रेप्रेन्योर्स (Top Entrepreneurs of Madhya Pradesh in Hindi) जिन्होंने जमाई है धाक

 

मध्य प्रदेश आज के समय में एक ऐसा राज्य बन गया है जहां कई स्टार्ट अप्स आगे आये हैं। अपने बेहतरीन बिज़नेस आइडियाज और मुश्किल हल करने के नए प्रयासों की बदौलत कुछ स्टार्ट अप्स ऐसे हैं जिन्होंने अपनी जगह मज़बूत की है। MP के टॉप एंट्रेप्रेन्योर्स (Top Entrepreneurs in MP in Hindi) के बारे में बात करें, तो वो कौन ऐसे एंट्रेप्रेन्योर्स हैं जिनके हाथ हैं इन सफल स्टार्ट अप्स के पीछे, जानिये छलांग के साथ।

 

 

इंदौर के टॉप एंट्रेप्रेन्योर्स (Top Entrepreneurs of Indore in Hindi) जिन्होंने बनाया है अपने दम पर बिज़नेस 

 

Top Entrepreneurs of Madhya Pradesh

 

मध्य प्रदेश, प्रसिद्ध है अपने इतिहास, संस्कृति, खान-पान और जाने क्या कुछ के लिए। मध्य प्रदेश की बात हो, और इंदौर का नाम न आए ऐसा तो नहीं हो सकता। इंदौर की खासियत है यहां के लोग, जो एक बार कुछ ठान लें तो उसे ज़रूर पूरा करते हैं। 

आजकल इस शहर में जो बड़ी क्रांति आयी है वो है यहां के स्टार्टअप्स, पिछले कुछ सालों में इंदौर में कुछ ऐसे स्टार्ट अप्स फले-फूलें हैं जिन्होंने शुरुआत बिलकुल स्क्रैच से की है पर आज के समय में उनकी तरक्की देखते ही बनती है। इनके पीछे योगदान रहा है इनके फाउंडर्स का जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपने सपने को जिया और जब जज़्बा साथ हो तो रास्ते और मंज़िल तो मिल ही जाती है। 

मध्य प्रदेश के टॉप एंट्रेप्रेन्योर्स (Top Entrepreneurs of Madhya Pradesh in Hindi) के बारे में जानेंगे आज आप इस लेख के माध्यम से। 

 

Also Read: छोटे शहरों में महिला उद्यमी को कैसे प्रोत्साहित करें

 

चलिए पहले जानिये इंदौर की कुछ सफल स्टार्ट अप्स  (successful Startups in Indore in Hindi) के बारे में जिन्होंने अपना एक अलग मुकाम बनाया है: 

 

1. वॉकओवर 

2. इंजीनियर बाबू 

3. फीडीफाई 

4. इंडियन थ्रेड्स 

5. सिक्योरिटी बुल्स 

6. ग्रामोफ़ोन 

7. ग्राफर्स ID

इनकी सफलता की पीछे क्या खासियत रही, इसके बारे में आप हमारे पॉडकास्ट इंडिया के इंडीप्रेन्योर्स में भी सुन सकते हैं: Listen Here

 

अब जानिये मध्य प्रदेश के स्टार्ट अप्स (Startups in Madhya Pradesh in Hindi) के बारे में विस्तार से 👍

 

1. वॉकओवर

 

Walkover - Puspendra Agrawal

 

ये एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री पर केंद्रित स्टार्ट अप है जिसके फाउंडर हैं पुष्पेंद्र अग्रवाल।  ये एक प्रोडक्ट बेस्ड आईटी कंपनी है जिसमें कोडर्स,डिज़ाइनर, गेमर्स इत्यादि लोगों के लिए काम करती है।  इनके प्रोडक्ट्स से बिज़नेस क्षेत्र में अलग अलग प्रोसेस आसान होते हैं।

 

2. इंजीनियर बाबू

 

Founders of Start up named Engineer Babu

 

इस स्टार्ट अप के फाउंडर हैं मयंक प्रताप और अदिति चौरसिया। साल 2014 में इसकी स्थापना हुई और ये वेब एवं एप डेवलपमेंट क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है।  इंजीनियर बाबू अभी तक एप्पल, फॉक्स स्पोर्ट्स, उबेर जैसी बड़ी कंपनियों के साथ काम कर चुका है।  मयंक और अदिति बचपन के दोस्त थे और अपने अपने क्षेत्र में काम कर रहे थे। 

 जहां मयंक बैंगलौर स्थित MNC में काम करते थे वहीँ अदिति मेडिकल एग्जाम की तैयारी कर रहीं थी। पर कुछ समय बाद जब इनका इंदौर में मिलना हुआ तब इन्हें इंजीनियर बाबू शुरू करने का आईडिया आया।  

 

3. Motion Guilty(मोशन गिल्टी)

 

MotionGility founders हिमांशु चतुर्वेदी और कोमल कोकाटे

 

हिमांशु चतुर्वेदी और कोमल कोकाटे ने मोशन गिल्टी शुरू करी जिससे किफ़ायत में लोगों को वीडियो सर्विस मिल पाए। मोशन गिल्टी की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये कस्टमर्स को उनकी ज़रूरत के हिसाब से वीडियो कस्टमाइज करके देते हैं जिससे किसी भी संस्था को उनके बिज़नेस में मदद मिलती है। 

ये कोई भी संस्था को उनके मनमाफिक आधार पर ग्राफ़िक वीडियो बनाकर देते हैं जिसमें कंपनी की जानकारी, प्रोफाइल इत्यादि रहती है। आज तक ये जर्मनी और कई बाहर के मार्केट को कवर कर चुके हैं।

 

4. Feedify(फीडीफाई)

 

Feedify - Startup in indore

 

साल 2017 में अंकुर फडनिस ने एक ऐसे स्टार्ट अप की शुरुआत करी जो टारगेट मार्केटिंग क्षेत्र पर काम करती है। इनका मुख्य काम है तब पुश नोटिफिकेशन्स भेजना जब वेबसाइट पर  विजिटर एक्टिव नहीं होते।  इनका डाटा इकट्ठा करके टारगेट कस्टमर्स को पुश नोटिफिकेशन के ज़रिये किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बताया जाता है।

 

5. Oye 24

Oye 24 Founder - Top entrepreneur in Madhya Pradesh

 

ये इंदौर का फ़ूड टेक स्टार्टअप है। ये 24/7, 365 दिन काम करता है। ये विभिन्न वेंडर्स के माध्यम से अलग अलग तरह के क्यूज़ीन लोगों तक पहुंचाता है। Oye 24 मनीष छाजेड़, मिशल जैन, राहुल बढेरा और रितेश छाजेड़ द्वारा 2015 में शुरू की गई है।

 

6. Indian Threads (इंडियन थ्रेड्स)

 

Indian Threads (इंडियन थ्रेड्स) - Blog by Chalaang

 

अभिषेक रावल, विशि पोरवाल की संस्था इंडियन थ्रेड्स एक क्लोथिंग कंपनी है और  क्वालिटी मेन-वियर बनाती है। कस्टमर्स को कई तरह की शर्ट्स की वैरायटी इनकी वेबसाइट पर मिल सकती है। शुरुआत के 3 महीने इन्होंने सिर्फ 60 शर्टें बेचीं पर आज इनकी सफलता देखते ही बनती है। इंडियन थ्रेड्स मैन क्लोथिंग के मामले में इंदौर की एक अग्रणी ब्रांड है।

 

7. Security Bulls (सिक्योरिटी बुल्स)

 

गीत वैष्णव और प्रतीक शर्मा ने जब 2016 में सिक्योरिटी बुल्स की स्थापना करी, उस समय ये नहीं सोचा था कि कंपनी को आगे चलकर बड़े बड़े क्लाइंट्स के साथ काम करने का मौका मिलेगा। ये कंपनी आईटी सिक्योरिटी क्षेत्र में काम करती है। 

आज इनके गूगल, अडोब जैसे बड़े क्लाइंट्स होने के साथ ही अन्य ढेरों मेन स्ट्रीम क्लाइंट्स हैं जो इनकी सर्विसेज का फायदा उठा रहे हैं। इन्होने साइबर सिक्योरिटी इंडस्ट्री में बावजूद तगड़े कॉम्पीटीशन के अच्छा नाम कमाया है।

 

8. Gramophone (ग्रामोफ़ोन)

 

Gramophone - Startup entrepreneur of MP

 

कृषि क्षेत्र में टेक्नोलॉजी की क्रान्ति का श्रेय इंदौर में स्थित ग्रामोफ़ोन को जाता है।  निशांत वत्स और तौसीफ खान जो कंपनी के फाउंडर्स हैं ने अपनी नॉलेज और स्किल्स एक ऐसी अग्रोनॉमिक टेक कंपनी खड़ी की जिसने किसानों के लिए खरीद फरोख्त के काम को और आसान किया है।  

 

ये एक ऐसी कंपनी है जहां किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स जैसे बीज, फसल सुरक्षा, पोषक खाद और एग्री हार्डवेयर प्रोडक्ट्स सीधे कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध हैं जो वो खरीद सकते हैं।  इसके अलावा इन्होंने ऐसा एप निर्मित किया है जिससे किसानों को फसल और कृषि सम्बन्धी समस्याओं का निदान भी ऑनलाइन ही मिल जाता है। फंडिंग राउंड में ग्रामोफ़ोन कई मिलियन का फण्ड उठा चुकी है।

 

9. Graffers ID(ग्राफर्स आईडी)

 

वेब डेवलपमेंट क्षेत्र में अग्रणी कंपनी ग्राफर्स आईडी को स्थापित किया साल 2018 में सिद्धार्थ जैन ने। शुरुआत में इस कंपनी पर उन्होंने 50,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट किया और आज की तारीख़ में इनका सालाना रेवेन्यू लगभग 8 करोड़ रुपये के आस पास का है। 

ग्राफर्स आईडी मुख्यतः प्रोजेक्ट बेसिस पर काम करता है, यहां डेवलपर क्लाइंट प्रोजेक्ट्स पर विशेषतः वेब सोल्यूशंस उपलब्ध करवाते हैं। ग्राफर्स आईडी के आज के समय में कई नामचीन क्लाइंट्स हैं जिनके लिए ये काम करता है।


जहां बात पैशन की आती है तब रास्ते अपने आप ही बनने लगते हैं, सही समय पर अगर आप ये पहचान जाएँ कि आप लाइफ में क्या करना चाहते हैं तो आपकी मंज़िल और करीब आ जाती है। मध्य प्रदेश में तेज़ी से डेवलपमेंट हुआ है और इंदौर, भोपाल जैसे शहर कमर्शियल होते जा रहे हैं। अच्छी कनेक्टिविटी और मध्य में स्थित, क्लाइमेट भी अनुकूल होना इस प्रदेश को बिज़नेस के लिए भी अनुकूल बनाता है। अगर आप बिज़नेस में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो निश्चित तौर पर मध्य प्रदेश एक अच्छी चॉइस है। 

 

Chalaang |

Copyright The Chalaang | Privacy Policy | Terms of Use | Terms and Condition | Cookies Policy