ये 10 पुस्तकें बनाएगीं आपको अच्छा इंटरप्रेन्योर (Best books for entrepreneur in hindi)

 

हमारे जीवन में  किताबों का बहुत महत्व होता है किताबें हमारे जीवन को आगे बढ़ाने में और उसे योग्य बनाने में काफ़ी मददगार साबित होती हैं। किताबें हमें जीवन जीना तो सिखाती ही हैं इसके साथ-साथ मनुष्य की छोटी सी ज़िन्दगी को कारगर भी बना देती हैं।

 

ये 10 पुस्तकें बनाएगीं आपको अच्छा इंटरप्रेन्योर

 

आज हमारे बीच बहुत से ऑथर व बिज़नसमैन हैं जिन्होंने अपनी सम्पूर्ण जीवनी पुस्तकों में लिखी है। अधिकतर लेखक(writer) अपने लेखन में ख़ुद के ही भाव रखते हैं और उनका उद्देश्य यही रहता है कि अपनी गलतियों का व्याख्यान वो अपनी लेखन में करें, ताकि वाचक कभी वो गलतियां ना दोहराए। बल्कि उन गलतियों से सीखें। वैसे तो इस दुनिया में सीखने का अंत नहीं है, ये दुनिया ज्ञान का भंडार है। पर मैं आज जीवन के ऐसे क्षेत्र की बात कर रहा हूँ जिसमें अधिकतर लोगों का झुकाव है और वो इसी में गलतियां करते हैं। मेरा इशारा व्यापार की तरफ़ है। तो चलिए आज हम कुछ ऐसी बुक्स (books) के बारे में जानेगें, जो आपको अच्छा व्यापारी बनने के लिए प्रेरित करेगीं। 

 

1.  Zero to one summary 

 

Zero to one summary

 

“ज़ीरो टो वन” स्टार्टअप पर लिखी गई पुस्तकों में सर्वश्रेष्ठ (Best book for entrepreneur) मानी जाती है। इसे एक उद्यमी “पीटर थिएल” (Peter Thiel ) द्वारा लिखा गया है। पीटर थिएल एक जर्मन-अमेरिकन नागरिक हैं इन्होनें “elon musk” से मिलकर paypal बनाया और ebay को 1.5 बिलियन डॉलर में बेच दिया। इन्होनें अपनी पुस्तक में फेसबुक (facebook), माइक्रोसॉफ्ट(microsoft), गूगल(google) और अन्य कंपनियों के बारे में बताया हैं कि उन्होंने कैसे एक आईडिया से पुरी दुनिया को बदल दिया। वे कहते हैं, कि अगर किसी नए इनोवेटिव आईडिया पर आप काम कर रहें हैं तो आप ज़ीरो से वन की तरफ जाते हैं और अगर आप पहले से बनी चीजों को निखार रहें हैं तो आप वन से अंत तक जाते हैं।  

 

2. The lean startup 

 

The lean startup

 

The lean startup , यह “एरिक रिएस”( eric ries )द्वारा लिखी गई है. यह startup के लिए बेस्ट किताबों में से एक है। इसके लेखक “एरिक रिएस” एक अमेरिकन उद्यमी, ब्लॉगर और लेखक हैं। इनका जन्म अमेरिका में 1978 में हुआ था।  इन्होने अपनी पढाई “येल यूनिवर्सिटी” से पूरी की और अपनी किताब में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य बताये है जैसे -

1.आप एक स्टार्टअप को कैसे कामयाब बना सकते है?(How can you make a startup successful?)

2.आप अपने स्टार्टअप आईडिया से नाकाम होने के बाद कैसे गलती को सुधारकर, उससे सीख़कर बिलियन डॉलर कंपनी बना सकते है?

3.एक इनोवेटिव प्रोडक्ट बनाने के बारे में।(About creating an innovative product)

4.अपने प्रोडक्ट का प्रचार कैसे करें?( How to market your product?)

    

3. Rich Dad Poor Dad

 

Rich Dad Poor Dad

 

रिच डैड पुअर डैड यह किताब  व्यापारियों के लिए तो महत्वपूर्ण है ही, पर इसको हर क्षेत्र के व्यक्तियों को पढ़ना चाहिए। इसके लेखक “रॉबर्ट कियोसकी”(Robert Toru Kiyosaki)एक अमेरिकन उद्यमी(entrepreneur) है और रिच डैड कम्पनी के फाउंडर भी हैं। इन्होने अपने सेमिनार, कोचिंग और किताबों से लाखों लोगों की लाइफ बदल दी। इन्होने कैशफ्लो नामक सॉफ्टवेर गेम बनाया जिससे लोगों के फाइनैन्स और बिज़नेस को समझा जाये। इस बुक में इन्होने अपने विचारों को दर्शाया है।  जैसे- 

1.अमीर लोग,और अमीर कैसे होते जाते हैं और गरीब लोग, और गरीब कैसे हो जाते हैं ? ( How do rich people get richer and poor people get poorer?)

2.पैसे के बारे में आपका नज़रिया बदल जाएगा।(Your view of money will change)

3.बिज़नेस करने से पहले बिज़नेस का माइंड सेट होना ज़रूरी है और इस क्षेत्र में यह किताब आपकी बहुत मदद करने वाली है। 

4.अमीर लोग अपने बच्चों को क्या सिखाते हैं? (What do rich people teach their children?)

5.हमें पैसे के लिए काम नहीं करना चाहिए बल्कि पैसे को काम पे लगाना चाहिए। ( We should not work for money, we should use money for work.)

 

4. The hard thing about hard things 

 

The hard thing about hard things

 

The hard thing about hard things बिज़नेस पर लिखी किताबों में एक बहुत अच्छी किताब है। इसके लेखक “Ben horowitz” हैं जो एक बिज़नसमैन (businessman), इन्वेस्टर ब्लॉगर(  blogger)

 और लेखक (writer) हैं. इनका जन्म 1966 मे लंदन में हुआ था और  इन्होंने अपनी पढ़ाई कोलंबिया यूनिवर्सिटी ( columbia university) और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया( university of california ) से पूरी की। ये अपनी पुस्तक( book) में बतते हैं कि बिज़नसमैन को या CEO को जॉब करना मुश्किल होती है तो आप कैसे उसका सामना कर सकते हैं। आप अपने जीवन मे कठिन निर्णय कैसे लें? आप अपने ईमोशन पर कैसे कंट्रोल करें? अपनी कम्पनी में बिज़नेस कल्चर को कैसे बरक़रार रखें?

 

5. Elon Musk

 

Elon Musk

 

यह किताब जाने माने महान बिज़नसमैन एलोन मस्क के बारे में है। जो अपनी सोच से दुनिया को बदल रहे हैं। यह पुस्तक एलोन मस्क के जीवन पर आधारित है। Ashlee Vance एक बिजनेसमैन,कॉलमनिस्ट( columniste) और लेखक हैं। इनका जन्म 1977 में साउथ अमेरिका(south america) में हुआ था। इन्होंने एलोन (elon) के कई इंटरव्यू (interview) लिए हैं और यह पुस्तक आपके सामने रखी। जिसमें बहुत सी चीज़े बताई गई है जैसे-

1. Elon  Musk के बचपन के बारे में। (know about elon musk childhood )

2. इन्होंने दुनिया के सबसे वैल्यूबल कंपनी टेस्ला (tesla) को कैसे बनाया?

3. zip 2, paypal के बारें में ।

4. 10 hour strategy के बारे में। 

 

6. Corporate Chanakya 

 

Corporate Chanakya

 

चूंकि मौर्य वंश के समय चाणक्य प्रतिभाशाली और चतुर अर्थशास्त्री तथा राजनीति विज्ञान के अग्रणी व्यक्तियों में से एक थे और मौर्य साम्राज्य के निर्माण का श्रेय आचार्य चाणक्य के सिद्धांतों को दिया जा सकता है। आचार्य चाणक्य के बेहतरीन सिद्धांतों का उल्लेख इस पुस्तक में होने के कारण ही इस पुस्तक का नाम कारपोरेट चाणक्य रखा गया है। यह पुस्तक तीन प्रमुख वर्गों में विभाजित है, जिसमें “नेतृत्व, प्रबंधन और प्रशिक्षण” शामिल है। लेखक ने इन तीन क्षेत्रों में चाणक्य के द्वारा बताए गए, सफलता प्राप्त करने के सर्वश्रेष्ठ फॉर्मूलों का उल्लेख किया है। क्योंकि किसी भी बिज़नेस में सफलता हासिल करने के लिए एक व्यक्ति को इन तीनों क्षेत्र ( नेतृत्व, प्रबंधन और प्रशिक्षण ) के विषय में ज्ञान होना चाहिए। इसलिए यह पुस्तक Best Books For management and Leadership के लिए सबसे अच्छी पुस्तक मानी जा सकती है। 

 

7. Think and Grow Rich

 

Think and Grow Rich

 

क्यूंकि बिज़नेस करने के दौरान हर किसी को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इन परेशानियों से निपटने के लिए प्रत्येक बिज़नसमैन को हमेशा अपने बिज़नेस को लेकर मोटिवेटेड रहना चाहिए। अगर आप खुद को हमेशा मोटिवेटेड रखना चाहते हैं, तो बेस्ट मोटिवेशनल बुक्स में से एक Think and Grow Rich को ज़रूर पढ़ें। जैसा कि इस पुस्तक का अर्थ है “सोचिए और अमीर बनिए” यह पुस्तक उसी प्रकार से आपके लिए काम करेगी जैसा इसका नाम हैं। क्योंकि इस पुस्तक में बहुत सारी ऐसी बिज़नेस Tips & Tricks बताई गई हैं, जिसे जानकर आपके मन में भी अमीर बनने की लालसा जाग जाएगी। यह पुस्तक आपको अपने बिज़नेस को सफल बनाने के लिए हमेशा प्रेरित करेगी। आपको जिस चीज़ की आवश्यकता है, उस चीज़ को प्राप्त करने के लिए यह पुस्तक आपका मार्गदर्शन करेगी।

  

8. Bechna seekho Aur safal bano 

 

Bechna seekho Aur safal bano

 

यह किताब “लेखक” शिव खेड़ा (shiv khera) द्वारा लिखी गई थी। शिव खेड़ा एक भारतीय लेखक, activist,और मोटिवेशनल स्पीकर है। इनका जन्म 1951 में इंडिया में हुआ था। इन्होंने caste based reservation पर एक मूवमेंट स्टार्ट किया था, जिसे फर्स्ट फाउंडेशन के नाम से जाना जाता है। इस किताब से आप जानेगें की: 

1.सेलिंग कैसे की जाती है?(How is selling done?)

2.सेलिंग टेक्निक्स क्या होती हैं ?(What are selling techniques?)

3.सेलिंग आपके कंपनी के लिए क्यों जरूरी है ?(Why Selling is Important to Your Company?)

4.फॉलोअप कैसे करते है, क्लोज अप कैसे करते है? (How to follow up, how to do close up?)

 

9. The 4-hour workweek 

 

The 4-hour workweek

 

यह किताब Timothy ferriss द्वारा टाइम मैनेजमेंट पर लिखी बेस्ट किताब है। टाइम मैनेजमेंट एक बिज़नसमैन के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण होता है। Timothy ferriss एक entrepreneur, निवेशक, लेखक और लाइफस्टाइल गुरु हैं। इनका जन्म 1977 मे न्यूयॉर्क  में हुआ था। आप इस किताब में जानेंगे -

1.टाइम मैनेजमेंट के बारे में।(About time management) 

2.आप अपने काम से समय निकाल कर अपनी फैमिली के लिए कैसे समय निकाल सकते हैं। 

3.80/20 नियम के बारे में। (About the 80/20 rule.)

4.Deal फार्मूला के बारे में। (About Deal Formula)

 

10. Business Strategy: The Brian Tracy Success Library

 

Business Strategy: The Brian Tracy Success Library

 

किसी भी बिज़नेस अथवा स्टार्टअप को सफलतापूर्वक स्थापित करने के लिए एक सही बिज़नेस स्ट्रेटजी बनानी पड़ती है, जो कि ज़्यादातर शुरुआती लोगों के लिए कठिन होता है। ज़्यादातर लोग इंटरनेट पर  Best Startup Business Books की तलाश करते हैं और यह सब आपको इस पुस्तक में मिलेगा। क्योंकि बिज़नेस स्ट्रेटजी (business strategy )पुस्तक में वे सभी टिप्स बताई गई हैं, जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति एक सफ़ल बिज़नेस या स्टार्टअप बन सकता है। इस पुस्तक को “ब्रायन ट्रेसी”( brian tracy) द्वारा लिखा गया है और इस पुस्तक में इन्होंने बहुत सारे वास्तविक उदाहरण प्रस्तुत किए हैं, जिनका उपयोग करके आप अपने बिज़नेस में आने वाली परेशानियों का सामना कर सकते हैं। इस पुस्तक के लेखक “ब्रायन ट्रेसी”(brian tracy) ने बताया है कि आप कैसे कॉम्पटीशन (Competition) से भरे मार्केट में उतरकर, नए उत्पाद को अपने बिज़नेस के अनुसार बनाकर बाज़ार में कब्ज़ा कर सकते हैं।

Also Read:- The Top 10 Habits of Highly Successful Entrepreneurs

 

 


निष्कर्ष 

 

यह थीं कुछ महत्वपूर्ण पुस्तकें(important books), जो आपके बिज़नेस को उचाईयों पर ले जाने में आपकी मदद करेगीं इसके साथ -साथ अच्छा इंसान बनाने में भी सहायक होगी। इन पुस्तकों ( books) की ख़ास बात यह है कि  इनको पढ़ने के लिए आपको इंग्लिश आना ज़रूरी नहीं है क्यूंकि यह सभी पुस्तकें हिंदी( available in hindi ) में भी उपलब्ध हैं। मुझे उम्मीद हैं आप इन पुस्तकों को पढ़कर अपने व्यापार को श्रेष्ठ बनायेगें और अपने देश की अर्थव्यवस्था( economy) को बढाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगें।  

Chalaang |

Copyright The Chalaang | Privacy Policy | Terms of Use | Terms and Condition | Cookies Policy