DSLR से अच्छी फोटो कैसे खींचे? How to use DSLR Camera in Hindi
दोस्तों एक बेहतरीन फोटों के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं | लुक से लेकर लोकेशन और कपड़ो से लेकर mackup, हर चीज़ पर विशेष ध्यान देते हैं | लेकिन हमारी फोटो की क्वालिटी, कैमरे की क्वालिटी पर बहुत ही अधिक निर्भर करती है|
बेहतरीन फ़ोटोग्राफ़ी के लिए सभी फोटोग्राफर DSLR कैमरा ही उपयोग करते हैं क्योंकि DSLR कैमरे से ली गई तस्वीरें सबसे अच्छी क्वालिटी की होती है | लेकिन DSLR कैमरे से भी सभी अच्छी फोटों नहीं खींच सकते हैं क्योंकि कैमरा सिर्फ एक साधन होता है, उससे अच्छी तस्वीरें खींचने के लिए हमें DSLR कैमरा सहीं तरीके से use करना आना चाहिए तभी हम अच्छी तस्वीरें प्राप्त कर सकते हैं आज के इस आर्टिकल DSLR से अच्छी फोटो कैसे खींचे में हम जानेंगे बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए कुछ बेसिक और व्यवहारिक टिप्स जो हमारे लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे|
DSLR Camera Kya Hota Hai
डीएसएलआर (DSLR) कैमरा का मतलब होता है digital SLR कैमरा यानि ‘डिजिटल सिंगल लेंस रिफ्लेक्स’ कैमरा। आज डीएसएलआर कैमरा दुनिया में प्रोफेशनल और शौकिया फोटोग्राफरों का सबसे पसंदीदा कैमरा है। DSLR कैमरे को समझने के लिए इसके बेसिक रूप SLR कैमरा को जानिए।
DSLR और SLR में फर्क केवल कैमरे के अंदर फोटो बनने की तकनीक का होता है। DSLR में इलेक्ट्रॉनिक इमेज सेंसर (Image Sensor) पर चित्र बनता है जबकि SLR में इसके लिए नेगेटिव-फिल्म का इस्तेमाल किया जाता है। तो इस तरह, DSLR कैमरा, SLR कैमरे का डिजिटल अवतार है|
1. अपने DSLR कैमरे के फंक्शन को समझें -
DSLR कैमरे अनेक कंपनियां बनाती है जैसे निकॉन, कैनन, सोनी, ओलंपिक्स आदि एवं हर कंपनी के कैमरे के फ़ीचर्स और सेटिंग्स में अंतर होता है | इसलिए आपको अपने कैमरे के सारे फंक्शंस, कैमरे की बनावट और सारे बटनों और डायलों का सही यूज करने के लिए कैमरे का यूजर मैनुअल ध्यान से पढ़ना चाहिए।
यूजर मैनुअल की स्टडी किसी भी उपकरण को जानने का पहला कदम है। इसके अलावा DSLR कैमरे में MENU बटन होता है, जिसपर जाकर आप कैमरे की सहीं सेटिंग्स कर लेवें|
2. एक्सपोजर सेट करें
DSIR से बेहतरीन फोटो लेने के लिए आवश्यक है की कैमरे का एक्सपोज़र अच्छी तरह से सेट हो| एक्सपोज़र के कारण ही फोटों अच्छी या खराब आती है |
एक्सपोजर देखने में, एक्सपोजर इंडीकेटर आपकी मदद करता है। बीच में ‘0’ होता है और उसके बाएं-दाएं किसी एक तरफ ‘-’ और दूसरी तरफ ‘+’ का साइन बना होता है। ‘+’ की तरफ एक्सपोजर बढ़ता है जबकि ‘-’ की ओर एक्सपोजर घटता जाता है। ‘0’ पर एक्सपोजर बैलेंस्ड होता है | यदि आप manual मोड से एक्सपोज़र सेट करना चाहते हैं तो आपको शटर-स्पीड, अपर्चर और iso खुद से सेट करने होते हैं |
3. पिक्चर क्वालिटी और पिक्चर साइज
बेहतर क्वालिटी की फोटो लेने के लिए, फोटोग्राफी से पहले कुछ अन्य सेटिंग का ध्यान अवश्य रखना चाहिए | जैसे पिक्चर क्वालिटी, पिक्चर साइज, व्हाइट बैलेंस और पिक्चर स्टाइल जैसी सेटिंग का ध्यान अवश्य रखना चाहिए|
इसके अलावा डिफ़ॉल्ट रूप से बेस्ट पिक्चर क्वालिटी और सबसे बड़ी पिक्चर साइज को स्थायी रूप से सेट कर लेना चाहिए क्योकि बेस्ट पिक्चर क्वालिटी और बड़ी पिक्चर साइज को आप बाद में पोस्ट एडिटिंग के वक्त कम कर सकते हैं लेकिन यदि कैमरे में ये पहले से ही छोटे वैल्यू पर सेट किए गए हों तो आप बाद में इन्हें बढ़ा नहीं सकते।
4. पिक्चर स्टाइल
आपके डीएसएलआर के menu में ‘Picture Style’ या ‘Picture Control’ सेलेक्ट करने के ऑप्शन दिए गए होते हैं। इसकी मदद से आप फोटो में रंग की मात्रा, शार्पनेस, कंट्रास्ट, ब्राइटनेस और ह्यू सेट कर सकते हैं।
विभिन्न ब्रांड के डीएसएलआर में इस फीचर के लिए भी मिलते-जुलते से नाम वाले ऑप्शन हो सकते हैं, जैसे- standard, neutral या flat, landscape, vivid etc. एक ऑप्शन मोनोक्रोम यानी ब्लैक & व्हाइट फोटो का भी होता है। आप चाहें तो इन सबके अंदर भी शार्पनेस, कंट्रास्ट, ब्राइटनेस, ह्यू के अपने मनचाहे वैल्यू सेट कर सकते हैं।
Chalaang
|
24-09-2023