Photography में बनाना है career तो ये कोर्स हैं सबसे बेस्ट

 

Photography mein career बनाना अब मुश्किल नहीं है, आज के समय में घर में कोई छोटा मोटा फंक्शन हो, या शादी पार्टी जैसा अवसर आप इन लम्हों को कैद करने के लिए फोटोज लेते ही हैं। इसके लिए आप अच्छे से अच्छा फोटोग्राफर भी तलाशते हैं। ऐसे में अब फोटोग्राफर्स की डिमांड भी बढ़ गई है, ज्यादातर युवा अब Photography mein career के ऑपशंस ढूंढ रहे हैं।

 तो अब इन युवाओं की खोज छलांग पर खत्म हो रही है, क्योंकि छलांग आपको दे रहा है मौका फोटोग्राफी में करिअर बनाने का। तो अगर आप भी फोटोग्राफी में करिअर बनाने की चाह रखते हैं, तो आपके लिए छलांग एक बेस्ट प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है।

 

Photography में बनाना है career तो ये कोर्स हैं सबसे बेस्ट

 

Photography career in India 

 

अब इंडिया में भी photography career काफी ग्रो कर रहा हैं। भारत के नौजवान अब इंजीनियर, डॉक्टर बनने से ज्यादा अपने पैशन में करिअर बनाने की तरफ ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में भारत में अब फोटोग्राफी कोर्स की डिमांड भी बढ़ने लगी हैं। यह कई डिप्लोमा, और सर्टिफिकेट कोर्सेस उपलब्ध हैं, जो की आपको एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने में हेल्प कर सकता हैं।  

इसी तरह छलांग भी आपको दे रहा हैं, प्रमाणित फोटोग्राफी कोर्स जो की आपको बनाएगा एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर। 

छलांग के साथ आप photography mein career बनाने के लिए आपको फोटोग्राफी से जुड़ी कुछ खास बातें बता देते हैं।

 

1.  फोटोग्राफी कोर्स

 

फोटोग्राफी कोर्स

 

अब आज के समय में भला कौन ही होगा, जिसका सामना कभी फोटोग्राफी से नहीं हुआ होगा। कभी न कभी कैमरे से या फिर मोबाईल से फोटोज तो आपने भी लिए ही होंगे, अब अपने मोबाईल फोन से शौकिया तौर पर फोटोज लेना और प्रोफेशनली किसी की फोटो लेना दोनों में काफी अंतर है। जब आप प्रोफेशनली किसी की फोटो लेते हैं, तो उसमे आपका फोटोग्राफी का हुनर नजर आता है। इसके साथ ही आपको इसमे कुछ टेक्नीक का भी ध्यान रखना होता है। जो की आपको फोटोग्राफी के कोर्स से सीखने को मिलती है।  

फोटोग्राफी मे दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए छलांग है एक प्लेटफॉर्म  जो की उन्हें बना सकता है एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर। छलांग मे आपको सिखाई जाएगी फोटोग्राफी से जुड़ी हर एक चीज, फोटोग्राफी की बारीकियों को समझने से लेकर इसमे बतौर एंटरप्रेन्योर आप अपना करिअर बना सकते है।

More Information about photography course

 

2.  फोटोग्राफी कोर्स के लिए योग्यता

 

फोफोटोग्राफी कोर्स के लिए योग्यताटोग्राफी कोर्स के लिए योग्यता

 

फोटोग्राफी कोर्स को करने के लिए आपको किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती है, और ना ही इसके लिए आपको  कोई मार्कशीट चाहिए। फोटोग्राफी कोर्स के लिए अगर आपको कुछ चाहिए तो वो हैं सिर्फ आपका पैशन, जो की आपको बनाएगा एक सक्सेसफुल प्रोफेशनल फोटोग्राफर। 

 

3.  फोटोग्राफी करिअर

 

फोटोग्राफी करिअर

 

Photography me career के कई ऑप्शन है, अगर आप ये सोच रहे हैं की फोटोग्राफी सीख कर आपको सिर्फ शादियों या पार्टियों में ही फोटोज क्लिक करना हैं, तो आप गलत सोच रहे हैं। आज के समय मे फोटोग्राफर्स सिर्फ शादी पार्टी तक ही सीमित नहीं हैं। जैसे,

 

 फोटो  जर्नलिस्ट

 

फोटो  जर्नलिस्ट

 

रिपोर्टर, जर्नलिस्ट की तरह ही फोटो जर्नलिस्ट भी काफी पॉपुलर है, आप चाहे तो टीवी जर्नलिस्ट भी बन सकते हैं, इसके अलावा आप सेलिब्रिटी फोटोग्राफर भी बन सकते हैं। इसमे भी आपकी अच्छी खासी कमाई हो सकती हैं।

 

 इवेंट फ़ोटोग्राफ़र

 

 इवेंट फ़ोटोग्राफ़र

 

फोटोग्राफी मे करिअर बनाने के लिए आप इवेंट फील्ड में जाना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। आप चाहे तो किसी इवेंट जैसे कोई पार्टी, शादी, या फिर कोई कंपनी से रिलेटेड इवेंट्स के लिए भी फोटोग्राफी कर सकते हैं।

 

वाइल्ड्लाइफ फोटोग्राफर

 

वाइल्ड्लाइफ फोटोग्राफर

 

फोटोग्राफी में आप जानवरों के फोटो लेकर भी अपना करिअर सेट कर सकते हैं।  की टीवी चैनल और मेगजीन्स में वाइल्डलाइफ फोटोज दे सकते हैं।  

 

 फैशन फोटोग्राफर

 

 फैशन फोटोग्राफर

 

फैशन फोटोग्राफर के बारे में तो आप भी जानते ही होंगे। फैशन फोटोग्राफर वे होते हैं मॉडल, ज्वेललेरी, ड्रेसस या किसी भी फैशन रिलेटेड एलमन्ट की फोटो क्लिक करते हैं। यहां भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

 

विज्ञापन फोटोग्राफी

 

विज्ञापन फोटोग्राफी

 

जैसे टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के लिए फोटोग्राफर्स होते हैं, उसी तरह से एडवर्टाइजमेंट के लिए भी फोटोग्राफर्स की जरूरत होती हैं। एड्स फोटोग्राफी में भी करिअर बनाया जा सकता हैं।   

 

फोटोग्राफी में इनकम

 

 फोटोग्राफी में इनकम

 

तो फोटोग्राफी में भी आपकी इनकम आपकी स्किल्स पर डिपेंड करती है। आप अपनी स्किल्स को बेहतर कर एक महीने में लाखों रुपये भी कमा सकते हैं, इसके अलावा आप शुरुआती समय में 30 से 50 हजार रुपये हर महीने भी कमा सकते हैं।

Read more:-Photography mein price decide karna


Chalaang |

Copyright The Chalaang | Privacy Policy | Terms of Use | Terms and Condition | Cookies Policy