क्या हो सकते हैं कम इनवेस्टमेंट में Best Business Ideas for Women in hindi
अब महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन खुदका बिजनेस चलाने में ज्यादा फोकस करने लगी हैं, इसी कड़ी में हम Best Business Ideas for Women पर आर्टिकल लेकर आए हैं।
जब हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही है तो फिर बिजनेस में भला महिलाओं को पीछे कैसे रखा जा सकता है। इसी कड़ी में आज का आर्टिकल हम महिलाओं के लिए लेकर आए हैं, जो की उन्हें बिजनेस के लिए बेहतर आइडियाज का सुझाव दे सकता है (best business ideas for women in hindi)।
Best business ideas for women in hindi
1. ब्यूटी पार्लर
भारत में महिलाओं के बिजनेस के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है ब्यूटी पार्लर (best business ideas for women in India). ब्यूटी पार्लर बिजनेस के लिए ऐसा विकल्प है, जिसे आप चाहे तो घर बैठे भी कर सकती है, और अगर आप बाहर जाकर काम करना चाहती है, तो वे भी आप कर सकती है। अगर आप बाहर निकल कर ये काम करना चाहती है, तो आप बतौर फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट बन सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं आज कल तो फेशियल, मेनीक्योर, पेडीक्योर, नेल आर्ट के लिए भी घर जाकर सेवा दी जा रही है। तो अगर आपके पास सैलून खोलने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है तो आप शुरुआती दौर में बतौर फ्रीलांस भी काम कर सकती है। ये बिजनेस महिलाओं के लिए काफी बेहतर माना जाता है (best business for female in hindi)।
अगर आपकी इस बिजनेस में दिलचस्पी है, लेकिन आपको इस बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं है, तो आप इसका कोर्स भी कर सकती है। अब ब्यूटी सैलून के कोर्स को करना पहले की तरह मुश्किल नहीं है।
पहले आपको घर से बाहर जाकर इस कोर्स को सीखना पड़ता था लेकिन अब आप घर बैठे ही इस कोर्स को कर सकती है beauty parlor course near me)। जी हां अब घर बैठे भी आप इस कोर्स को कर सकती हैं छलांग के साथ, छलांग लेकर आया है मेकअप बिजनेस कोर्स जो की आपको न सिर्फ मेकअप की बारीकियों को सिखाएंगे बल्कि छलांग का ये कोर्स आपको अपना बिजनेस सेट अप करने में भी हेल्प करेगा।
💇🏻♀️👉🏻मेकअप इंडस्ट्री में आसानी से बनाए करियर, लाखों में होगी कमाई💸
2. टिफिन सर्विस
अगर आप घर बैठे ही अपना बिजनेस शुरू करना चाहती हैं तो आपके लिए टिफिन सर्विस भी बेस्ट है (best business ideas for women), ये बिजनेस आपको कम निवेश में ज्यादा फायदा दिला सकता है। अगर आप शुरुआती समय में कोई छोटा बिजनेस शुरू करना चाहती हैं तो ये ऑप्शन आपके लिए बेस्ट है (best small business ideas for women in hindi)।
3. मेहंदी सर्विस
मेहंदी भी इंडियन ट्रेडिशन का ही पार्ट है। शादी हो या कोई छोटा मोटा फंक्शन, या फिर कोई त्योहार हो, ऐसे में महिलाएं मेहंदी लगाना नहीं भूलती। उन्हें अगर मेहंदी लगाना नहीं भी आती हैं तब भी बाहर पैसे देकर भी मेहंदी लगाना पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप किसी छोटे बिजनेस आइडिया की तलाश में है तो आप इसे आजमा सकते हैं (best small business ideas for women)।
4. कंटेन्ट राइटिंग
अगर आप लिखने में माहिर है तो आप कंटेन्ट राइटिंग कर भी पैसे कमा सकती है। आप चाहे तो ब्लॉग लिख कर अपना खुद का ब्लॉग बना सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो फ्रीलांस भी अपना करियर कंटेन्ट राइटिंग में बना सकती है। अगर आप लिखना जानती है, लेकिन इसमे करियर कैसे बनाना है, ये नहीं जानती या फिर आप कंटेन्ट राइटिंग में और भी ज्यादा सीखना चाहती है, तो इसके लिए आप कंटेन्ट राइटिंग का कोर्स भी कर सकती है।
घर बैठे ही कंटेन्ट राइटिंग के कोर्स के लिए आप छलांग से जुड़ सकती है। छलांग है एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां आपको मिलेगा, ऑनलाइन कंटेन्ट राइटिंग का कोर्स जो की आपका करियर सेट करने में काफी हेल्पफुल रहने वाला है।
छलांग के कंटेन्ट राइटिंग कोर्स के लिए आप चाहे तो इस लिंक से भी हेल्प ले सकते हैं।
Read more :-अपने शब्दों की पॉवर से कमाएं
5. आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिज़नेस
महिलाओं में गहनों का क्रेज भला किससे छुपा है। ट्रेंडी ज्वेलरी के आगे अब सोने चांदी के गहने भी फीके पड़ गए हैं, ऐसे में आप चाहे तो फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसे प्लेटफॉर्म पर ज्वेलरी बेच सकती हैं, इसके अलावा आप चाहे तो अपना खुद का ज्वेलरी स्टोर भी खोल सकती है। शुरुआती समय में आप इसे छोटे बिजनेस के रूप में शुरू कर इसे आगे बढ़ा सकती हैं (best small business ideas for women)।
Also Read:- महिलाओं द्वारा शुरू की गईं 8 प्रसिद्ध कंपनियां
6. बेकरी (Bakery Business in hindi)
अगर आपको कुकिंग में इंटरेस्ट है तो आप आप अपनी खुद की बैकरी भी खोल सकती हैं, जिसे आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी स्टार्ट कर सकती है। आज कल ज़ोमेटो और स्विगी जैसे विकल्प आपको कम निवेश में भी बेहतर रिजल्ट दे सकते हैं। इसके अलावा अगर आप सक्षम है तो आप अपनी खुद की बेकरी भी खोल सकती हैं। बेकरी शॉप ओपन करना महिलाओं के लिए काफी बेहतर विकल्प है (best business for female in hindi)।
Also Read:-Learn the tricks on How to start a bakery business & be the king of Desserts!
7. पॉडकास्ट
इन दिनों ब्लॉगिंग से ज्यादा तो पॉडकास्टिंग का ट्रेंड चल रहा है। लोग कुछ भी पढ़ने से ज्यादा उसे सुनने में दिलचस्पी रखने लगे हैं। ऐसे में अगर आपकी आवाज में भी एक जादू है तो आप भी पॉडकास्टिंग कर सकती हैं। आप फ्रीलांस ही पॉडकास्टिंग कर इतने पैसे कमा सकती हैं जो की आपको किसी अच्छी जॉब से भी ज्यादा होंगे।
पॉडकास्टिंग सीखने के लिए आप छलांग के इस कोर्स को भी खरीद सकते हैं। ये आपको एक सक्सेसफुल पॉडकास्टर बनने में काफी हेल्प करने वाला है। सिर्फ पॉडकास्टर बनना ही काफी नहीं हैं, आप पॉडकास्टिंग कर कैसे अपने करियर को ग्रो कर सकते हैं ये सब आप इस कोर्स में सीख सकते हैं।
Know more about Podcast
अंतिम पढ़ाव
ये बिजनेस आइडियाज किसी भी महिला को अपना करियर बनाने में हेल्प कर सकते हैं (best business ideas for women)। ये आइडियाज ऐसे हैं जो की आपको कम निवेश में ज्यादा कमाई दे सकते हैं, जो की आपको आत्मनिर्भर बनने के लिए काफी मदद करेंगे।
Chalaang
|