अपने शब्दों की पॉवर से कमाएं

अभी नामांकन करें

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए हमारी पेशकश

कोर्स के बारे में

द छलांग का कॉन्टेंट राइटिंग प्रोग्राम, ऐसा प्रोग्राम है जिसमें शामिल हैं वो ट्रिक्स जिससे आप अपनी लेखन शैली को सुधारने के साथ ही अच्छा लिखना सीखते हो। प्रभावित कर देने वाला लेखन कौशल सीखने के साथ ही आप इस कोर्स के माध्यम से न सिर्फ सही ज्ञान अर्जित करोगे बल्कि मार्केट में एक फ्रीलांसर के तौर पर बिज़नस कैसे बनाएं, ये भी सीखोगे। आज विश्व डिजिटल हो रहा है, और इसके साथ ही कॉन्टेंट राइटर्स की डिमांड बढ़ती जा रही है। तो अगर आप भी अपने शब्दों के जाल से कहानियां बुनने का पैशन रखते हैं, तो कॉन्टेंट राइटिंग की दुनिया में महारत हासिल करने के लिए हो जाइये तैयार ! ये प्रोग्राम इस तरह से प्लान किया गया है जिसमें आप त्रुटि रहित कॉन्टेंट लिखने के लिए ट्रेन होते हो, साथ ही SEO पर आधारित कॉन्टेंट बनाने की रणनीति व उसे अनुकूलित करना भी सीखते हो। इस कोर्स के माध्यम से सफल अभ्यास कर आप फ्रीलांसिंग प्रोजेक्ट्स पाने के साथ ही अपनी खुद की कंटेंट राइटिंग एजेंसी भी शुरू कर सकते हो। अब अपने करियर में लगाएं छलांग, बनिए एक्सपर्ट कॉन्टेंट राइटर एक बेहतरीन कोर्स के माध्यम से सीखकर!

ये कोर्स आपके लिए उत्तम है अगर:

स्टोरी टेलिंग आपको रोमांचित करती है

आप में लिखने का पैशन है

आप एक फ्रीलांसर के तौर पर करियर शुरू करना चाहते हैं

आप अपनी कॉन्टेंट राइटिंग एजेंसी शुरू करना चाहते हैं

अपनी सफलता की कहानी स्वयं लिखें

आज के समय में कॉन्टेंट राइटिंग उद्योग 30%* की तीव्रता दर के साथ बढ़ रहा है। इसी के साथ ही बाज़ार में कॉन्टेंट राइटर्स की डिमांड बढ़ती ही जा रही है। आप अपने रिसर्च और अच्छे लेखन के आधार पर इन विभिन्न इंडस्ट्रीज में अपना सफल मुकाम बना सकते हो:

मीडिया

पब्लिक रिलेशन (PR)

ई -कॉमर्स

डिजिटल मार्केट

सूचना तकनीकी क्षेत्र (IT)

आप क्या पाएंगे:

इंटरप्रेन्योर के रूप में अपना सफर शुरू करते समय निरंतर मेंटरशिप व गाइडेंस

व्यापार के लिए वित्तीय, मार्केटिंग और प्लानिंग की गाइडेंस

प्रोग्राम के पूर्ण होने पर प्रोफेशनल सर्टिफिकेट/ प्रमाण पत्र

विस्तृत नेटवर्क व सरकारी योजनाओं तक पहुँच

भारत में करियर

कार्यक्रम पाठ्यक्रम

  • कटेंट लेखन को समझना
  • व्याकरण: एक पेशेवर लेखक होने के नाते
  • लिखना कैसे शुरू करें
  • विभिन्न प्रकार के कंटेंट में मास्टरी करना
  • एसईओ के लिए सामग्री का अनुकूलन (खोज इंजन अनुकूलन)
  • विषयवस्तु का व्यापार
  • कंटेंट रणनीति
  • रचनात्मक लेखन और कॉपी राइटिंग
  • एक सफल लेखक बनने के टिप्स
  • एक कंटेंट लेखक के रूप में आपकी एन्त्रेप्रेंयूर्शिप की यात्रा

अतिरिक्त विवरण

  • मोड - प्री-रिकॉर्डेड
  • मॉड्यूल : 10 विस्तृत अध्याय

नामांकन के लिए कदम

फॉर्म भरें और रजिस्टर करें

भुगतान करें

पूरे कार्यक्रम के लिए एक वर्ष का एक्सेस प्राप्त करें

mentor-image
श्रिया खंडेलवाल - कंटेन्ट राइटिंग मेंटर



- विभिन्न ब्रांड्स के लिए लिखने में पारंगत
- कॉन्टेंट राइटर व मार्केटर
- विभिन्न स्टार्ट अप्स के लिए रणनीति बनाने में कुशल
- परिणाम योग्य कॉन्टेंट बनाने में पारंगत

कंटेन्ट राइटिंग के क्षेत्र में 10+ सालों का अनुभव।

अपने सभी सवालों के जवाब यहां पाएं
  • कॉन्टेंट राइटर की औसत आय कितनी होती है?
    उ. एक फ्रीलान्स कॉन्टेंट राइटर अपने करियर की शुरुआत में सालाना ₹1.5 से ₹2 लाख तक कमा सकता है। प्रोफेशनल के तौर पर जिस तरह का काम मिलता है, उसके आधार पर इनकम बढ़ती जाती है।
  • कॉन्टेंट राइटर बनने के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता लगती है?
    उ. किसी भी अध्ययन क्षेत्र से जुड़े लोग जो रचनात्मक हैं और अद्वितीय, संक्षिप्त व रोचक कॉन्टेंट लिखना जानते हैं साथ ही लेखन के प्रति रूचि रखते हैं, इस कोर्स में पात्रता रखते हैं।
  • क्या फ्रीलान्स कॉन्टेंट राइटिंग करना अच्छा करियर चुनाव है?
    उ. आज के समय में घर से काम करने का ट्रेंड बढ़ गया है। इस वजह से 9 से 5 की ट्रेडिशनल नौकरी से अलग इस तरह का वर्क कल्चर काफी लचीला है। फ्रीलान्स कॉन्टेंट राइटिंग करियर में आप न सिर्फ अपने जीवन में अच्छा समय निकाल सकते हैं बल्कि अच्छा कमा भी सकते हैं, वो भी अपने कम्फर्ट ज़ोन में।
  • कॉन्टेंट राइटर के तौर पर काम का क्या स्कोप है?
    उ .एक कॉन्टेंट स्ट्रैटेजिस्ट, डिजिटल मार्केटिंग विशेषज्ञ या कॉन्टेंट राइटिंग बिज़नस चलाना ये सब कार्य कॉन्टेंट राइटिंग क्षेत्र के विभिन्न आयाम हैं। आप सभी तरह की कॉन्टेंट राइटिंग शैलियों में सीखकर कार्य क्षेत्र में विस्तार कर सकते हैं।

Copyright The Chalaang | Privacy Policy | Terms of Use | Terms and Condition | Cookies Policy