छलांग इस बात पर दृढ़ विश्वास रखता है कि लोग सशक्त व आत्मनिर्भर बनें। छलांग के साथ जुड़ने से आप के लिए करियर में कई रास्ते खुलते हैं और आप अपने काम को बढ़ाने के साथ ही उसमें निरंतर तरक्की भी कर सकते हैं और ये आपको मज़बूत स्थिति में स्थापित करता है। तो जुड़िये हमसे और सफलता व विकास की तरफ अपना पहला कदम बढ़ाएं।
छलांग में आप हमारे साथ निम्नलिखित तौर पर सहभागिता कर सकते हैं :
एक मेंटर/ट्रेनर
सर्विस प्रोवाइडर
एक एन्टरप्रेन्योर
एक ट्रेनर