स्टूडेंट के लिए बेस्ट बिजनेस आइडियाज | Best Business Ideas For Students in Hindi
युवा और स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट बिजनेस आइडियाज (Best Business Ideas For Students in Hindi) की जानकारी। इस आर्टिकल में आपको आपके शैक्षिक अनुभव के अनुरूप अधिकतर उत्कृष्ट बिजनेस के विकल्पों के बारे में जानकारी मिलेगी।
Business Ideas in Hindi For Students - आज हमरे देश में बहुत से ऐसे शहर हैं जहाँ लोग अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए भेजते हैं, जिनमें अधिकतर वह वर्ग शामिल होते है जो अपनी आजीविका दैनिक कमाई से चलते है और उनके पास बचत का कोई साधन नहीं होता।
ऐसे में घर का मुख्या हो या बच्चा कहीं से पैसे कमाने के जरिये ढूंढते है जिससे वह अपना खर्च चला सके। ऐसी परिस्थिति में छात्र अपने मन को विचलित कर बैठते हैं और पढ़ाई के रास्तों से भटक जाते है। वैसे भी आज के दौर में छात्र अपने माता-पिता से पैसे लेने से बेहतर स्वकमाई पर विशवास रखते है।
सुना हैं अमेरिका में वहाँ के छात्र हाई स्कूल करने के बाद माता-पिता पर निर्भर ही नहीं रहते चाहे उन्हें कितना ही छोट काम क्यों ना करने पड़े। ऐसे में छात्र इस सवाल से परेशान रहते है कि अपनी पढ़ाई को पूरा करने के साथ ऐसा क्या किया जाए जिससे वह अपनी कमाई भी कर सके।
इसलिए आज के लेख में हम ऐसे बिज़नेस की बात करेंगे, जिन्हे आप अपनी पढ़ाई के साथ कर सकते हैं। पर पहले हमें यह जानना होगा कि दुनिया में बिज़नेस का महत्व क्या हैं ?
Also Read: मशहूर 5 start-up sector in hindi
बिज़नेस का महत्व क्या हैं ?(What is the importance of business in hindi)
अगर किसी के बड़े-बड़े सपने हैं और उसे अपनी ज़िंदगी बड़ी सफलता और आराम से गुजारनी हैं, तो इन सपनों को सिर्फ व्यापार से ही पूरा करना संभव है। हाँ वह अलग बात है कि दुनिया में ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं जिनमें नौकरी करके ही आप पैसा और रुतबा पा सकते है और जिससे आप अपनी इच्छाओं को भी पूरा कर सकते है, पर बिज़नेस की बात अलग हैं क्योंकि इसमें आप स्वतंत्र रहते हैं, जो आपको दूसरे क्षेत्रों में नहीं मिलती।
इसलिए खुद का बिज़नेस चाहे वह छोटा ही क्यों न हो, स्वकमाई का अच्छा विकल्प है। पर आप अपनी पढ़ाई के साथ अपना बिज़नेस भी संभाल सके ऐसे कोन से व्यवसाय विकल्प है? Part time Business Ideas for College Students in Hindi चलिए जानते है-
8 ऐसे क्षेत्र जिसमें आप अपने पढ़ने का समय भी निकाल सकते हैं - Best Business Ideas For Students in Hindi
1. Wedding Planning - Best Business Ideas in Hindi For Students
एक Simple Celebration और दो दिवसीय शादियों वाले दिन अब गए ! भारत में पिछले कुछ सालों से destination wedding और थीम वाली शादियों का चलन जोरों पर है। Marriage industry इतनी तेजी से develop हो रही है कि कई सिनेमाघरों और टीवी शो को भी Inspired कर रही है। एक आंकलन अनुसार ‘Big Fat Indian Wedding’ बाजार लगभग 30-40 मिलियन डॉलर का हो चुका है और हर साल 20-40% की दर से बढ़ता जा रहा है। यह छात्रों के लिए एक उत्कृष्ट बिज़नेस आईडिया है, क्योंकि इसमें इन्वेस्टमेंट करने वालों की संख्या बढ़ी है और इससे आप एक निश्चित समयावधि में अच्छी कमाई कर सकते है।
2. Content Creation Agency
आकर्षक और unique content बनाना इन दिनों company के लिए बड़ी चुनौतियों में से एक बन गया है। एक professional व्यक्ति को नौकरी देने की बजाए किसी एजेंसी को काम देना अब कंपनी को Content Creation का आसान तरीका लगता है।
यदि आप भी एक excellent writer हैं, तो 2023 में अपनी कंटेंट एजेंसी शुरू करना सबसे अच्छे Business Ideas में से एक हैं।
अपने target audience को आकर्षित करने और अपने बिज़नेस को relevent बनाने के लिए आप एक content marketer के रूप में अपना content approachable रखें।
3. Medical Store
Business Ideas in Hindi For Students - बीमारियां से जुड़ी जरुरी सामग्री अगर समय पर उपलब्ध न हो तो उपचार पर बड़ा असर डालती है। ऐसे में दवाई की दुकान किसी का जीवन बचाने के लिए किसी संजीवनी से काम नहीं और इसके ज़रूरत हमेशा रहती है।
यदि आपने B.Pharma की पढ़ाईकरी हुई है, ऐसे में आपके लिए Medical Store एक बेहद फायदेमंद business साबित हो सकता है। एक मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन नंबर और ड्रग लाइसेंस की आवश्यकता होती है। इस प्रकार के बिज़नेस को आप गाँव या शहर कहीं पर भी शुरू कर सकते हैं।
4. Solar Business - Best Business Ideas For Students in Hindi
आज के समय में ऊर्जा की माँग दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में लोगों को ग्रीन energy के विकल्प पर ज़्यादा निर्भर होना पड़ रहा है। इन विकल्पों में सबसे प्रचलित और पोपुलर बिज़नेस माना जाता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि इनमें ज़्यादा maintenance में ज़्यादा खर्चा भी नहीं होता है। साथ में आपको सरकार द्वारा आसानी से सब्सिडी भी मिल जाती है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की आप इसमें ३ तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
- Dealer
- Distributor
- Solar Installer
5. Home Tuition Business
Part time Business Ideas for College Students in Hindi - Home Tuition की ज़रूरत आज के समय में सभी को है। सभी माँ-बाप जो कि अपने बच्चों को समय नहीं दे पाते, उनके लिए होम ट्यूटर अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने का अच्छा माध्यम है। ऐसे में यदि आपने ग्रेजुएशन पास किया है या फिर आपको किसी भी सब्जेक्ट की अच्छी नॉलेज है, तो आप होम ट्यूशन को अपना साइड बिज़नेस बना सकते हैं।
होम ट्यूशन की सर्विस आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से दे सकते हैं। होम ट्यूशन के लिए आपको अच्छे पैसे भी मिलते हैं। आप एक बच्चे को पढ़ने के लिए महीने के रु. 400 – 500 तक चार्ज कर सकते हैं, वहीं एक साथ आप एक जगह में १० से १५ बच्चों को भी पढ़ा सकते हैं। आप अपनी क्षमता अनुसार बच्चों को पढ़ा सकते हैं।
6. Tiffin Business
सच में बहुत ही कम पैसों में अच्छा मुनाफ़ा कमाने के लिए नाश्ते की दुकान चालू कर सकते हैं। क्योंकि इस बिज़नेस में आपको अधिक पूँजी की शुरुआत में लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ती है। वहीं इसमें मुनाफ़ा भी काफ़ी अच्छा होता है।
जैसे कि हम जानते हैं, नाश्ते की ज़रूरत हमेशा ही रहेगी और हर मौसम में रहेगी, आपको बस अपनी ये दुकान उस भिड़भाड़ वाली जगह में लगानी है जहां आपको आसानी से ग्राहक मिल जाएँगे। बस ऐसे ही आप आसानी से अपनी नाश्ते की दुकान शुरू कर सकते हैं।
Also Read: 2023 में अपने बिजनेस को बनाएं सक्सेसफुल, छलांग की इन टिप्स के साथ
7. Mobile Repairing Business
आज के समय में हर किसी के पास आपको एक नया मोबाइल या स्मार्टफ़ोन देखने को मिल जाएगा। इससे पता चलता है कि लोगों के बीच में फ़ोन एक प्रमुख अंग बन चुका है। अब जहां पर मोबाइल फ़ोन होंगे वो समय के साथ-साथ ख़राब भी होते हैं।
ऐसे में उन्हें ठीक करने के लिए मोबाइल रिपेयरिंग दुकान की ज़रूरत होती है। यदि आप भी अपनी एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोल लें तब आप ज़रूर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल रिपेयरिंग की ट्रेनिंग लेनी होगी। वहीं आप एक बार इसे सिख लें तो आप खुद ही छोटी सी दुकान डालकर बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
8. Toy Shop Business
खिलौना, ये शब्द सुनते ही हमारे मन में एक ख़ुशी की लहर दौड़ जाती है। ऐसे में बच्चों को तो खिलौनों से दूर रखा ही नहीं जा सकता है। खिलौनों का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप सदाबहार कह सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इनकी डिमांड कभी भी कम नहीं होने वाली है।
बच्चे हमेशा नए-नए खिलौनों की तलाश में रहते हैं और उन्हें छोटे-बड़े सभी खिलौने काफ़ी आकर्षित करते हैं। यदि आप भी अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको खिलौनों की दुकान ज़रूर शुरू कर सकते हैं। यक़ीन मानिए Toy Shop Business से आप भी आसानी से अपने घर के पास से ही पैसे कमा सकते हैं।
Also Read: क्या हो सकते हैं कम इनवेस्टमेंट में Best Business Ideas for Women in hindi
निष्कर्ष
इस आधुनिक युग में बिज़नेस की दुनिया में होने वाले बदलाव, इस क्षेत्र में नई संभावनाओं का रास्ता बना रहे हैं। ऐसे में व्यवसाय क्षेत्र में खुद का व्यवसाय खोलने का सपना देखने वालों के लिए यह अनेक आयाम से परिपूर्ण होता जा रहा है।
कोई भी व्यवसाय छोटा या बड़ा नहीं होता हर व्यवसाय की अपनी एक अलग पहचान होती है क्योंकि किसी भी बिज़नेस को ऊंचाई पर पहुँचाने के लिए समान मेहनत की आवश्यकता होती है। साथ ही अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं, तो यह खुद की काबिलियत को साबित करने का एक बहुत ही अच्छा ज़रिया है,तो देर किस बात की आप भी अपनी पढ़ाई के साथ अपनी कमाई करने के लिए खुद का बिज़नेस वो भी कम पूंजी में शुरू करें और अपने भविष्य की नीव रखें। साथ ही अपने कौशल को और निखारने के लिए जुड़िये छलांग के साथ!
Chalaang
|
02-08-2023