मेकअप इंडस्ट्री में आसानी से बनाए करियर, लाखों में होगी कमाई

 

इन दिनों मेकअप इंडस्ट्री में काफी तेज़ी से ग्रोथ देखी जा रही है। आज की नौजवान पीढ़ी को न सिर्फ मेकअप करवाने का बल्कि करने का भी जुनून सिर पर सवार है, ऐसे में युवा पीढ़ी मेकअप इंडस्ट्री में ही करिअर के ऑपशन्स तलाश रही है।

 

मेकअप इंडस्ट्री में आसानी से बनाए करियर, लाखों में होगी कमाई

 

आज के समय में मेकअप इंडस्ट्री में करिअर बनाना इतना मुश्किल भी नहीं है। अगर आप भी अपना करिअर मेकअप इंडस्ट्री में बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ज्यादा दूर कहीं जाने की जरूरत नहीं हैं, बल्कि अब आप घर बैठे ही मेकअप कोर्स सीख सकते हैं, और बतौर मेकअप आर्टिस्ट इस इंडस्ट्री में छा सकते हैं।घर बैठे ही मेकअप इंडस्ट्री में छाने के लिए आप छलांग से जुड़ सकते हैं। छलांग आपके लिए लेकर आया है मेकअप कोर्स, जिसमें आप सीखेंगे मेकअप से जुड़ी काफी सारी जानकारियां और साथ ही कैसे आप मेकअप की दुनिया में ही अपना खुद का बिजनेस खड़ा कर सकते हैं ये भी जानेंगें।

 

अब मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आपको कुछ खास बातों के बारे में जानना ज़रूरी है, तो चलिए पहले उन बातों को जान लेते हैं।

 

 1.  मेकअप आर्टिस्ट का काम

 

मेकअप आर्टिस्ट का काम

 

तो सबसे पहले जो चीज़ आपको जानना जरूरी है वो है मेकअप आर्टिस्ट का काम, अब जब तक आपको ये पता नहीं होगा की मेकअप आर्टिस्ट का काम क्या है, तब तक आप इस इंडस्ट्री में आगे नहीं बढ़ पाएंगे।

अब आप यही सोच रहे होंगे की मेकअप आर्टिस्ट का काम सिर्फ मेकअप करना है तो ऐसा नहीं है। एक मेकअप आर्टिस्ट का काम सिर्फ मेकअप करना नहीं है क्योंकि इसमें भी कई ऐसी टेक्नीक होती है, जिसका ध्यान आपको रखना होता है। जैसे कौन से स्किन टोन पर कौन सा शेड इस्तेमाल किया जाना है। 

इसके अलावा आपको कौन सी ब्रांड के प्रोडक्टस को इस्तेमाल करना है, जिससे आपके कस्टमर की स्किन पर कोई रिएक्शन ना हो। एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट ये जानता है कि किसी के चेहरे के हिसाब से उसे किस तरह का मेकअप करना है, जिससे की वो और भी ज्यादा सुंदर दिखाई दे। ऐसा इसलिए क्योंकि एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के पास वो स्किल्स होती है।  जो की उसे इस इंडस्ट्री में प्रो बनाती है।

 

2.  मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स

 

मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स

 

मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आपको कोई डिग्री या किसी मार्कशीट की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए आप किसी भी उम्र में सीखना शुरू कर सकते हैं। अगर आप भी एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आप छलांग से जुड़ सकते हैं। छलांग लेकर आया है, आप लोगों के लिए ऑनलाइन मेकअप कोर्स, जो की आपको बतौर मेकअप आर्टिस्ट अपनी पहचान बनाने में मदद कर सकता है।

छलांग के मेकअप कोर्स के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें।

 

3.  मेकअप आर्टिस्ट की स्किल्स

 

मेकअप आर्टिस्ट की स्किल्स

 

 अब आपने भी अपने आस पास कई मेकअप आर्टिस्ट देखें ही होंगे, लेकिन फिर भी कुछ मेकअप आर्टिस्ट ज्यादा फेमस है, जबकि कुछ  मेकअप आर्टिस्ट की रेटिंग काफी कम होती है। अब ऐसा सिर्फ उनकी स्किलस के कारण ही होता है। क्योंकि आज के समय हर चीज का अपडेशन आता रहता है, ऐसे मे आपको अपनी स्किल्स को भी अपडेट करते रहना होगा। अपने क्रिएटिव माइंड और क्लाइंट की पर्सनैलिटी को बेलेन्स कर के आप उन्हे कैसे एक बढ़िया लुक दे सकते हैं, ये आना आपके लिए बेहद जरूरी है।  

 

 4.  मेकअप आर्टिस्ट करिअर

 

मेकअप आर्टिस्ट करिअर

 

बतौर मेकअप आर्टिस्ट आप कई तरह से अपना करिअर बना सकते हैं। जैसे आप चाहे तो फिल्म इंडस्ट्री में अपना करिअर बना सकते हैं, इसके अलावा आप चाहे तो किसी बड़े और फेमस पर्सनैलिटी के पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं, इसके अलावा आप चाहे तो अपना खुदक सलोन भी खोल सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो फ्रीलैन्स मेकअप आर्टिस्ट भी बन सकते हैं।

 

5.  मेकअप आर्टिस्ट की सैलरी

 

मेकअप आर्टिस्ट की सैलरी

 

अब लास्ट में आते हैं, सबसे खास टॉपिक पर जो की है, मेकअप आर्टिस्ट की सैलरी। अब कोई भी प्रोफेशन हो जब तक उसमे आपको कोई फाइनेंशियल प्रॉफ़िट नहीं होता, तब तक उसका कोई खास मतलब नहीं रह जाता है। तो अब आपको बता देते हैं कि प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट की सैलरी क्या होती है, तो आपको बता दें कि एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट खुद ही तय करता है की उसे अपने काम के लिए क्या फीस लेनी है, अगर आप फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ रहे हैं, तो आप इसके लिए एक महीने में लाखों रुपये भी कमा सकते हैं, जबकि अगर आप फ्रीलैन्स काम कर रहे हैं तो आप अपने काम के हिसाब से अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं।

 


अंतिम बात

तो अगर आप के अंदर मेकअप करने का हुनर है, तो आपके लिए प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनना कोई बड़ी बात नहीं है। आप अपने पैशन को फॉलो करते हुए मेकअप की दुनिया के बेताज बादशाह बन सकते हैं।

मेकअप में ही नहीं बल्कि अगर आप किसी और चीज को लेकर भी पैशनेट है, और उसमे करिअर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारी वेबसाईट विजिट कर सकते हैं। 

Read More:-Be a Make-up Artist and become your own boss

 

Chalaang |

Copyright The Chalaang | Privacy Policy | Terms of Use | Terms and Condition | Cookies Policy