फोटोग्राफी में price kaise decide करें ?
फोटोग्राफी में मूल्य तय करना कभी कभी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। जब प्राइसिंग तय करने की बारी आती है तब अक्सर नवोदित फोटोग्राफर ये तय नहीं कर पाते कि किस रूप रेखा को फॉलो कर के मूल्य निर्धारित करें। Photography mein price decide karna यूं तो सोचने में आम बात लगती है पर ये एक ऐसा करियर है जहां आपका टैलेंट और कुछ न कुछ प्रयोग करने का आपका जज़्बा आपको करियर की नयी ऊंचाइयां तक ले जाता है और तब एक एक्सपर्ट के तौर पर pricing decide karna आपको सही इनकम कमाने में मदद करता है। एक अच्छा फोटोग्राफर अपनी फोटोग्राफी स्किल्स को हमेशा निखारता रहता है।
Photography business दरअसल ऐसा क्षेत्र है जहां आपको अच्छे यंत्रों में इन्वेस्ट( Investment in right equipment) करना ही पड़ता है। इन्वेस्टमेंट के साथ ये ज़रूरी है कि आप अपनी प्राइसिंग पर भी गौर करें। कई बार naye photographers ke challenges ये होते हैं जब वो ये तय नहीं कर पाते हैं कि वे अपने काम के लिए कितना चार्ज करें। कइयों को ऐसा भी लगता है कि उनके बिज़नेस में चार्ज तय करना थोड़ा उलझा हुआ काम है, और फोटोग्राफर्स अक्सर इसी वजह से अंडर पेड रह जाते हैं और उन्हें उनके काम का उतना पैसा या रिवॉर्ड नहीं मिल पाता।
Also Read: DSLR कैमरा क्या होता है? DSLR कैसे काम करता है
किन चीज़ों में मूल्य तय किया जाना चाहिए ?
( In what things the pricing in Photography should be decided ?)
प्रोडक्शन कॉस्ट, शिपिंग चार्ज और ओवरहेड कॉस्ट कुछ ऐसी चीज़ें हैं जो याद में रखना ज़रूरी है। पहले आपको पूरी कुल कॉस्टिंग निकालनी चाहिए और फिर अपनी जॉब में से 20 से 25% लाभ कमाने के ऊपर ध्यान देना चाहिए। इसके बाद अपनी target total cost और profit का ब्यौरा ज़रूर निकालें। इन सब प्रक्रियाओं के बाद आप ये जान पाएंगे कि पैसे के कितने अमाउंट से आपको Photography price तय करना पड़ेगा।
फोटोग्राफी बिज़नेस में kaise tay karein price?
(How to decide the price in Photography Business?)
वैसे इस बिज़नेस में मूल्य तय करना इतना भी मुश्किल काम नहीं। कुछ बिंदुओं पर ध्यान देकर आपके लिए प्राइसिंग के बारे में पता लगाना आसान हो जाता है। फोटोग्राफी के व्यवसाय में मूल्य तय करना है, तो कुछ बातों पर विशेष ध्यान देने से आपको मूल्य तय करना आसान हो जाता है।
1.मार्केट को पहचानें -
आपके क्षेत्र में फोटोग्राफर्स कितना कमाते हैं और क्या क्या प्रोजेक्ट्स और काम लेते हैं अगर आपको ये आईडिया है तो आपको अपने काम का मूल्य और काम तय करना आसान हो जाता है। दूसरों से अपने मूल्य की ज़रूर तुलना करें और फिर ये तय करें कि आपका काम कहाँ तक जा सकता है। अपनी सर्विस, मैन्युफेक्चर क्वालिटी और प्रोफेशनलिज्म को ज़रूर जांचें।
2.अपने क्लाइंट को पहचानें -
कई लोग जब क्वालिटी की बात आती है तो ज़्यादा पैसा देने को भी तैयार होते हैं लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जो बेसिक पर विश्वास करते हैं। नोट करें कि जब तक आप ये नहीं जान पाएंगे कि आपके क्लाइंट कितना खर्च कर सकते हैं तब तक आप ज़्यादा मूल्य तय नहीं कर सकते हैं। और आपको ऐसा मूल्य तय कर के रखना पड़ेगा जो आपके क्लाइंट के लिए सुविधाजनक हो।
3.अपने इन्वेस्टमेंट की जांच करें -
एक सीनियर शूट में आप कितना समय दे सकते हैं? जैसे कि एक शादी? तैयारियॉं, वहाँ जाना, एडिटिंग, डेवलपमेंट, सर्विस, क्वालिटी और बात चीत इन सब को जांचें। जब आप ये तय कर लेते हैं कि प्रति शूट आपको कितना इन्वेस्टमेंट लगता है तब आप अपना मूल्य आसानी से तय कर पाते हैं। प्रति घंटे आप कितना कमा लेते हैं ? इन्वेस्टमेंट पर आपको कितना रिटर्न मिल रहा है, ये जांचें।
4.खर्चों को तय करें-
शूट के अलावा जो भी खर्चे होते हैं ये किसी भी फोटोग्राफर के लिए तय करना बहुत ज़रूरी है। अक्सर इसका निर्धारण करना फोटोग्राफर्स भूल जाते हैं। इक्विपमेंट का क्या मूल्य बैठ रहा है, समय कितना लग रहा है, क्या सर्विसेज देने वाले हैं, प्रस्तुतीकरण और पैकेजिंग क्या होगी और इंश्योरेंस कितना लगेगा ये सब आपको पहले से तय करना होगा। अपने पैसे को कुछ इस तरह व्यवस्थित करें जिससे आपके खर्चे आपकी आय से ऊपर न जाएँ और बिज़नस शुरू करने से पहले पैसा कितना और कहाँ कहाँ लगेगा, ये तय हो।
5.जॉब स्थापित करें-
अपना प्राइस decide करते समय ध्यान रखे कि आपको शूट और सेशन मे कितना खर्च लगेगा जब आप ये decide करलेते है तब आपको अपने जॉब मे कितना पैसे निकलना है वो समझ आ जाता है, हाँ ये बात और है कि आप अपनी प्राइसिंग को कम या ज़्यादा कितने में एडजस्ट कर सकते हैं ये आपको तय करना है।
Also read : Photography में बनाना है career तो ये कोर्स हैं सबसे बेस्ट
निष्कर्ष
इस तरह आप अपने काम का मूल्य तय करने के साथ ही लाभ भी बढ़ाएंगे और अधिक समर्पण और स्ट्रेटेजी के साथ काम कर पाएंगे। ये तो हुई मूल्य निर्धारण की बात, पर कुछ दिलचस्प टिप्स जिसमें आप इंडोर फोटोग्राफी में अच्छा काम कर सकते हैं आपको बहुत मदद करने वाली हैं जिनके बारे में आप हमारे ब्लॉग्स सेक्शन में पढ़ सकते हैं।
Chalaang
|