Starting a DJ Business in hindi: डीजे बिजनेस कैसे karein शुरू, ये टिप्स आपको ज़रूर करेंगी हेल्प
Starting a DJ business in hindi :- अगर आपको भी म्यूजिक में दिलचस्पी है, लेकिन आप अपना खुद का बिजनेस सेट अप करना चाहते हैं। तो आपके लिए DJ business एक बेस्ट ऑप्शन है।
अक्सर लोगों को यही लगता है की म्यूजिक में करियर सिर्फ सिंगर बन कर ही बनाया जा सकता है, लेकिन ये बात पूरी तरह से गलत है। म्यूजिक में करियर बनाने के लिए अब कई सारे ऑप्शन है। जिसमे में से एक है starting a DJ business। अगर आपको म्यूजिक की अच्छी समझ है, और आप इसी में अपना करियर बनाना चाहते हैं,तो आप अपना खुद का DJ business शुरू कर सकते हैं।
अब डीजे के लिए सिर्फ बड़े होटल्स या पब में ही करियर के ऑप्शन नहीं है। आज कल शादी-पार्टी से लेकर हाउस पार्टी तक के लिए भी best DJ hire किए जाने लगे हैं। ऐसे में अगर आप अपना बिजनेस डीजेing (starting a DJ business in hindi) में शुरू करना चाहते हैं तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।
(DJ बिज़नेस मे स्कोप )Scope of DJ business in hindi
किसी भी चीज़ को हम तभी करना पसंद करते हैं, जब उसमें बेहतर स्कोप मिल रहे हों, इसी तरह डीजे के बिजनस में भी अब काफी स्कोप बढ़ गया है। आज के समय में किसी बड़ी पार्टी से लेकर छोटे मोटे फंक्शन तक में लोग डीजे को बुलाना पसंद करते हैं। जैसे जन्मदिन की पार्टी हो, इवेंट,पब पार्टी, हाउस पार्टी, डिस्को, नाईट क्लब्स, होटल्स, शादी जैसे और भी कई अवसर पर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप रेडियो स्टेशन, टीवी चैनल्स, इवेंट कंपनियों और म्यूजिक कंपनियों में अच्छी सैलरी पर जॉब भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो फ्रीलांस डीजे भी बन सकते हैं।
(डीजे का बिजनेस शुरू करें)Start a DJ Business
एक सफल डीजे बिजनेस के लिए आपको इस फील्ड में माहिर होना ज़रूरी है। जिसके लिए आप डीजे कोर्स कर सकते हैं जो कि आपको एक कुशल और प्रोफेशनल डीजे बनने में आपकी काफी हेल्प कर सकता है। प्रोफेशनल डीजे बनने के लिए आप छलांग के डीजे बिजनेस कोर्स को भी चुन सकते हैं। यहां आपको मिलेगा बेहतर मेन्टर गाइडडेन्स, जो की आपको रूबरू करवाएंगे DJing की हर छोटी से छोटी बारीकियों से। छलांग के डीजे बिजनेस कोर्स के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
DJ सॉफ्टवेयर की जानकारी ये ब्लॉग आपकी मदद करेगा। 💁🏻♀️सर्वश्रेष्ठ DJ सॉफ्टवेयर आज हैं प्रो DJs की पहली पसंद
कैसे शुरू करे डीजे बिजनेस ? (how to start DJ business in hindi)
अगर आप डीजे से जुड़ी हर छोटी बड़ी बारीकियों से वाकिफ हो चुके हैं, तो अब आप इसमें बिजनेस शुरू कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको DJing के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तो आप सबसे पहले तो उसके बारे में जानकारी लें। इसके अलावा आपको और भी कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जो कि आपके डीजे बिजनेस शुरू करने में हेल्प कर सकती हैं।
1. (डीजे बिजनेस प्लान)DJ business plan in hindi
डीजे बिजनेस की सभी जानकारियों को जान लेने के बाद आपको दूसरी चीज जो करनी है, वो हैं DJ business plan बनाना। इसमें आपको उन बातों को ध्यान में रखने की जरूरत है, जो की आप अपने बिजनेस में करने वाले हैं जैसे आपका बजट, आपकी सर्विस, बिजनेस का खर्च, टारगेट कस्टमर, मार्केटिंग की रणनीति और भी बहुत कुछ आप अपने बिजनेस प्लान में रख सकते हैं।
2023 में अपने बिजनेस को बनाएं सक्सेसफुल, छलांग की इन टिप्स के साथ 👈🏻
2. (डीजे बिज़नेस के लिए कर्मचारी नियुक्त करें)Hire employee for DJ business
बिजनेस प्लान बनाने के बाद जो काम आपको करना होगा, वो है Hire employee for DJ business। अगर आप सोच रहे हैं की आप अकेले ही किसी बिजनेस को सफल बना सकते हैं, तो ये बात सही नहीं है। किसी भी सफल बिजनेस के लिए ज़रूरी है की हम काम को बांट कर करें। DJ business में आप जितनी बड़ी बुकिंग लेंगे आपको उतना ही सामान भी वहां लेकर जाना होगा, इसके साथ ही मैनटेनेंस के लिए भी आपको कुछ बंदों की ज़रुरत होगी ही। इसके लिए आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से employee hire कर सकते हैं।
3. (डीजे बिज़नेस के लिए इक्विपमेंट)Equipment in DJ business 🎧🎹🎸🎵
इक्विपमेंट किसी भी बिजनेस के लिए सबसे ज़रूरी कड़ी है। DJ business के लिए आपको यहां पर लगने वाले सभी इक्विपमेंट जैसे सीडी प्लेयर, लैपटॉप, चैनल मास्टर, साउंड बॉक्स, पार्क लाइट, डीजे मिक्सर, माइक, केबल, एंपलीफायर, डांस फ्लोर आदि खरीदने की जरूरत होगी। इसके अलावा आपको बुकिंग पर अपने इक्विपमेंट ले जाने और लाने के लिए एक गाड़ी की भी ज़रुरत होगी, जिसमे आपके इक्विपमेंट आ जाएँ ।
शुरुआत करें इन DJ कंट्रोलर्स के साथ अपने करियर की👈🏻
4. (डीजे बिज़नेस के लिए लीगल प्रोसेस) Legal process for DJ business
किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको इसकी लीगल प्रोसेस को पूरा करना होता है। इसी तरह ये डीजे बिजनेस के लिए भी ज़रूरी है। डीजे बिजनेस की लीगल प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको अपने लोकल अथॉरिटी से बिजनेस करने की अनुमति लेनी होगी और आपको अपने बिजनेस को रजिस्टर्ड करवाना होगा। इसके अलावा अपने बिजनेस का जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करवाएं।
5. (डीजे बिज़नेस के लिए मार्केटिंग )DJ business marketing
DJ business growth के लिए जो चीज़ सबसे ज़रूरी है, वो है मार्केटिंग। मार्केटिंग के बिना किसी भी बिजनेस को आगे बढ़ाना मुमकिन नहीं है। आप जितना ज़्यादा अपने डीजे बिजनेस को प्रमोट करेंगे उतना ज़्यादा ही आपको फायदा होगा। आपको ज़्यादा अच्छी बुकिंग मिलेगी, जो की आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपकी मदद करेगी। आप डिजिटली भी अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं।
मार्केटिंग टिप्स के लिए इस ब्लॉग पढ़े 👉🏻ये महत्वपूर्ण बातें जो आपकी डिजिटल मार्केटिंग शुरू करने में मदद करेगीं
निष्कर्ष :
एक सफल डीजे बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कई बातों का ख्याल रखना जरूरी है और उसे शुरू करने ले लिए पहले से तैयारी भी (starting a DJ business in Hindi) , जिसे आप यहां ब्लॉग में भी पढ़ चुके हैं, लेकिन इसके अलावा भी अगर आप डीजे बिजनेस से जुड़ी किसी परेशानी से घिरे से हैं तो छलांग करेगा आपकी मदद। यहां आप चाहें, तो DJ business course करने के साथ ही DJ business mentorship भी ले सकते हैं।
DJ सीखना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक कीजिये - DJ business course
chalaang
|