सर्वश्रेष्ठ DJ सॉफ्टवेयर आज हैं प्रो DJs की पहली पसंद

 

सोचिये एक DJ अपने सॉफ्टवेयर की मदद से कितना कुछ क्रिएट करते हैं।  जो भी रीमिक्सेस, इलेक्ट्रो म्यूज़िक इनोवेशन आप सुनते हो वो होता है सॉफ्टवेयर का कमाल।  गानों को मिक्स करना, उन्हें ट्यून करना, इफ़ेक्ट देना ये सब एक DJ के काम हैं जो सॉफ्टवेयर की मदद से आसान हो जाते हैं। एक बिगिनर DJ  के लिए सॉफ्टवेयर चुनना ऐसा काम है

 

सर्वश्रेष्ठ DJ सॉफ्टवेयर आज हैं प्रो DJs की पहली पसंद

 

 जैसे 12 वीं होने के बाद करियर चुनना। जितना ही ये ज़रूरी है उतना ही कंफ्यूज भी करता है कि आखिर क्या चुना जाए। ऐसे ही DJ  सॉफ्टवेयर चुनने के लिए प्रॉपर प्लानिंग, सोच और गाइडेंस की ज़रुरत होती है। हर सॉफ्टवेयर में कोई कमी या अच्छी बात होती है पर आज कल के प्रो DJs के बीच कौन से सॉफ्टवेयर हैं सबसे ज़्यादा मशहूर, ये आप आज जानेंगे हमारे साथ।  

 

1. Pro Tools 11

Pro Tools 11 निर्विवाद रूप से एक बेस्ट सॉफ्टवेयर है जिसमें रोबस्ट, एल्बिट एडवांस्ड फीचर सेट बाकी एविड प्रोडक्ट जैसे स्कोरिंग के लिए Sibelius और Symphony जो एक ऑडियो इंजन है, वो होता है। हाँ आपको इसको सीखने और एक्सपर्ट बनने के लिए समय निकालना पड़ेगा पर यकीन मानिये आपकी मेहनत रंग लाएगी।  

 

2. Adobe Audition CC

सुव्यवस्थित इंटरफ़ेस, सीधे कंट्रोल्स और एडिटिंग टूल्स की विस्तृत रेंज Adobe Audition CC को प्रो DJs  के बीच पॉपुलर बनाती है।  जब आप बेसिक और एडवांस्ड लेवल सेटिंग्स में ट्रैक सेट करते हो जिसमें फेड टाइम्स और पिच कंट्रोल भी हो तब Audition CC से आप अलग अलग इफेक्ट्स जैसे नॉइज़ रिडक्शन कम्प्रेशन जोड़ सकते हो और साउंड क्वालिटी को बेहतर बना सकते हो। ये सॉफ्टवेयर Mac OS X 10.10 (Yosemite) पर चलता है। 

 

 3. Mixcraft 8

ऑडिओटोरियम द्वारा बनाया गया Mixcraft 8 आज भी प्रो DJs के लिए एक किफायती विकल्प है। मिक्सक्राफ्ट के सबसे महंगे विकल्प जैसे Mixcraft pro कई अतिरिक्त फीचर्स के साथ आता है जिससे मास्टरिंग और कोलैबोरेशन किया जा सकता है, हाँ इस बात में कोई दो राय नहीं Mixcraft फन मिक्स बनाने के लिए सबसे अच्छा है। ये सीखने में आसान है और अपने मिक्सेस  रिकॉर्ड करने के लिए आपको एक्स्ट्रा digital audio workstation (DAW) की ज़रुरत नहीं पड़ेगी। 

 

 4. FL Studio 20.1

FL Studio 20.1 digital audio workstations (DAWs) का ही अपडेट है। ये नया FL स्टूडियो का version कई फीचर्स के साथ आता है।  जैसे अब मैन्युअल और ऑटोमैटिक वार्प मोड्स होने से ऑडियो फाइल्स को quantize और बीट सिंकिंग प्रक्रिया की जा सकती है। लाइव प्लेइंग और बीट प्रोग्रामिंग के लिए कई बेहतर टूल्स हैं जो प्रोड्यूसर उपयोग कर सकते हैं।  

 

 5. GarageBand

Apple’s GarageBand सम्पूर्ण फीचर्ड म्यूज़िक प्रोडक्शन और मिक्सिंग एप हैं। अगर आपके पास MAC OS है तो आप इसे चला सकते हो।  शुरूआती DJs इस पर बहुत अच्छे से सीख सकते हैं और एडवांस्ड यूज़र्स मल्टीप्ल ऑडियो ट्रैक्स और MIDI सप्पोर्ट का फायदा भी उठा सकते हैं। इसका मोबाइल वर्ज़न  भी रोबस्ट है। 

 

 6. Digital Performer 9.3

Digital Performer, या  DP9, Mark of the Unicorn (MOTU) द्वारा डेवलप  किया गया है।  ये 64 bit एप्लीकेशन है जो एक बार में 256 ट्रैक्स तक रिकॉर्ड कर सकती है , सैंपल बेस्ड इफेक्ट्स के लिए हर ट्रैक का अपना क्लिप लॉन्चर हो सकता है।  

 

7. Ableton Live Suite 9.7

All-in-One Music Creation Platform एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें सांग राइटिंग, मिक्सिंग और लाइव परफॉरमेंस के लिए रोबस्ट टूल्स हैं। इसका डिज़ाइन ऐसा है जिससे तेज़ काम होता है और क्रिएटिव पॉसिबिलिटी भी खूब है। इसमें ऐसे फीचर्स हैं जिससे आप अपना साउंड बना सकते हो और अन्य आर्टिस्ट या प्रोड्यूसर्स से कोलैब भी कर सकते हो। 

 

8. Traktor Pro 2

तकनीक जैसे टाइम कोड Traktor Pro 2 को सबसे अच्छा DJ सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन बनाता है जो 2022 में MAC और PC में आता है।  चाहे आप बिगिनर हो या हो एक प्रो DJ इसमें ऐसी डिटेल्स हैं जो UX पर केंद्रित हैं।  किसी DJ को सॉफ्टवेयर में क्या चाहिए ये कंपनी को अच्छे से पता है। 

 

9. MixVibes Cross 4.0 HD

सबसे पॉपुलर DJ सॉफ्टवेयर प्रोग्राम में से एक MixVibes Cross 4.0 HD कई कस्टमाइज्ड ऑप्शन देता है।  जैसे यूज़र दो मोड में से चुन सकता है जैसे स्टैण्डर्ड और एडवांस्ड और ट्रैक्स को विभिन्न विज़ुअल इफेक्ट्स जिसमें लेज़र से लेकर लाइट तक होती है उसको मिक्स कर सकता है।  ये प्रोग्राम PC और MACs दोनों पर, ios और एंड्राइड सर्विस पर भी चल सकता है जो इसे एक बढ़िया म्यूज़िक एडिटिंग सोल्युशन बनाता है।   

 

10. Torq 2.6

Torq 2.6 को  टू स्क्रीन सेट अप ऑप्शन में अपडेट किया है।  नए लूप रिकॉर्डिंग ऑप्शन मोड्स और साइड चेन Torq 2.6 के अतिरक्त फीचर हैं। इसके अलावा नए मिक्सिंग और ब्लेंडिंग टूल्स उन कस्टमर के लिए उपलब्ध हैं जो Traktor Pro 2 और Torq 2.6 खरीदते हैं। 

डीजे कंट्रोलर की जानकारी के लिए कुछ रोचक टिप्स ✍🏻शुरुआत करें इन DJ कंट्रोलर्स के साथ अपने करियर की

 

 


निष्कर्ष 

ये सारी एप्लीकेशन म्यूज़िक मिक्सिंग और प्रोडक्शन को असरदार बनाती हैं और आप एक एक्सपर्ट DJ के रूप में नाम कमा सकते हो।  सबकी अपनी अपनी क्वालिटीज़ हैं और अपने नुकसान भी। कोई भी सॉफ्टवेयर खरीदते समय अपना बजट, प्लानिंग और टारगेट ऑडियंस की डिमांड के हिसाब से खरीदने का निर्णय लें और निवेश करें।

Chalaang |

Copyright The Chalaang | Privacy Policy | Terms of Use | Terms and Condition | Cookies Policy