शुरुआत करें इन DJ कंट्रोलर्स के साथ अपने करियर की
DJing की दुनिया में अगर आप अपना पहला कदम रख रहे हैं और यहां बिलकुल नए हैं तो सही गियर्स की समझ और इसके प्रो और कॉन जानना आपके लिए सबसे पहले ज़रूरी है। चाहे आप को क्राउड के सामने परफॉर्म करना हो या खुद के लिए व्यक्तिगत तैयार करना हो कुछ कंट्रोलर्स ऐसे हैं जो एक नवोदित के तौर पर आपको सही शुरुआत दे सकते हैं।
प्रो DJs के सर्वश्रेष्ठ सॉफ्टवेयर के बारे में तो आप पहले भी हमारे पेज पर पढ़ चुके हैं पर आज हम बात करेंगे ऐसे कंट्रोलर्स के बारे में जो आपको DJing में आसानी से काम करने में मदद करेंगे।
बेस्ट बिगिनर कंट्रोलर्स (Best controllers for Beginners)
Numark Mixtrack 3
बतौर DJ जितना ज़्यादा आप एक्स्प्लोर करोगे उतना ज़्यादा आपकी स्किल्स विकसित होगी। Numark Mixtrack 3 एक ऐसा कंट्रोलर है जिससे आप म्युज़िक में काफी आज़ादी से एक्स्प्लोर और परिवर्तित कर सकते हो। इस DJ कंट्रोलर के रेट में काफी हद तक मोल भाव किया जा सकता है। इसमें एक कमी ये है कि हर डेक पर बड़े बड़े फेडर हैं। मगर यदि और किट्स से आँका जाए, तो इसमें काफी अच्छी फाइन ट्यूनिंग एक्यूरेसी होती है। इससे आप सही बैलेंस बना सकते हो, घर बैठे ही रिकॉर्डिंग व मिक्सिंग आसानी से कर सकते हो। इसमें आपको थोड़ा बहुत सेट अप बाहर से लगाना पड़ेगा। जहां हेडफोन्स कंप्यूटर में प्लग इन करना होगा क्यूंकि इसमें अलग से साउंड कार्ड नहीं होता है।
DDJ-200
Pioneer की तरफ से DDJ-200 नया कंट्रोलर है जो नवोदितों के लिए एक अच्छा कंट्रोलर है। फ़ोन, टेबलेट और लैपटॉप एप्लीकेशन के शुरूआती समझ से सीख सकते हो। इस कंट्रोलर में कई फ्री DJ एप्लीकेशन की कम्पेटिबिलिटी रहती है। सबसे अच्छी बात ये है कि ये सस्ता और छोटे साइज़ का कंट्रोलर है और शुरुआत के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। अगर आप अभी सोच रहे हो कि आपको DJ प्रोफेशन में जाना चाहिए या नहीं तब ये एक अच्छा टेस्टिंग कंट्रोलर हो सकता है जिसमें आपको पूरी समझ मिलती है। WeDJ, Algoriddims DJay, Edjing Mix और Rekordbox DJ, इन मुफ्त सॉफ्टवेयर से बहुत कुछ सीखा जा सकता है। यहां आपको लैपटॉप की ज़रुरत नहीं सिर्फ एंड्राइड डिवाइस व एप्लीकेशन IOS से काम चल सकता है। WeDJ के ट्यूटोरिअल्स की मदद से आप इसपर सीख सकते हो।
Hercules DJControl Compact Controller
सबसे सस्ते कंट्रोलर्स में से एक है और ये छोटा व आसान भी है। ये उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया है जो अभी भी इस उलझन में हैं कि हॉबी को प्रोफेशन बनाया जाए या कुछ और किया जाए। पूरी तरह से इन्वेस्टमेंट करने से पहले कम से शुरुआत करी जा सकती है। इस पोर्टेबल कंट्रोलर में वो सारे बेसिक फीचर हैं जो बढ़िया महंगे गियर में रहते हैं।
एक बड़ी बात जो इस कंट्रोलर में है वो है इसमें सॉफ्टवेयर का फुल वर्ज़न होता है और कोई अतिरिक्त फ़ीस नहीं होती है.
Pioneer DDJ-SB3
ये एक प्रो DJ कंट्रोलर है। ये सिर्फ शुरुआत करने के लिए ही नहीं बल्कि शोज के लिए भी उपयोगी हो जाता है। एडवांस स्किल सेट्स से लैस इसमें ट्रैक्स क्यू करने के लिए 4 डेक्स हैं जिससे आप काफी मिक्सिंग कर सकते हो। प्रोफेशनल लेआउट होने के साथ ही इसमें बहुत अच्छी साउंड क्वालिटी है। इस्पे सीखने के बाद किसी भी कंट्रोलर पर काम किया जा सकता है। और अगर आप लाइव शो करने में रूचि रखते हो तो इससे शुरुआत करी जा सकती है।
Numark Party Mix
इसमें ऊपर बताये गए Hercules से ज़्यादा सेटिंग्स और फीचर्स हैं और छोटी पार्टीज के लिए ये अच्छा विकल्प है जिसमें बिल्ट इन लाइट शो भी है। ये अन्य कंट्रोलर्स की अपेक्षा ज़्यादा ड्यूरेबल है। इसका सबसे बड़ा फीचर है साउंड कार्ड जिससे इसे RCA स्पीकर आउटपुट से बिना किसी गियर जोड़ा जा सकता है। छोटे लाइव शोज के लिए ये काफी उपयोगी है।
इन कंट्रोलर्स की मदद से आप रुकोगे नहीं बल्कि आपको एक्स्प्लोर करने का अच्छा मौका मिलता है। चाहे कैसे भी शुरुआत करें आप एक सही किक स्टार्ट चाहेंगे और ऐसे समय में अपनी स्किल्स को बढ़ाने के लिए मेहनत करना सबसे पहले ज़रूरी हो जाता है। इसके लिए एक अफोर्डेबल कोर्स सबसे अच्छा ऑप्शन है जिससे आप ये तय कर पाते हो कि आप उस प्रोफेशन के लिए बने भी हो या नहीं। इक्विपमेंट्स, सेटअप या इन्वेस्टमेंट की कहानी तब बनेगी जब आप ये तय कर लेते हो कि आप किसी विशेष हुनर में कितना अच्छा कर सकते हो। इसके लिए छलांग एक अच्छा प्लेटफॉर्म है जिससे उलझन सुलझाने व अपना भविष्य तय करने में सही जानकारी मिल सकती है। तो कोर्सेज ब्राउज करें और अपनी सही मंज़िल ज़रूर तलाशें।
Also Read :-सर्वश्रेष्ठ DJ सॉफ्टवेयर आज हैं प्रो DJs की पहली पसंद
Chalaang
|