मशहूर 5 start-up sector in hindi | भारत के उद्योग जगत का नया चेहरा

 

आज बदलते भारत का मज़बूत स्तम्भ है उद्योग जगत में बढ़ती संभावनाएं और तेज़ी से विकसित होता ये ईको सिस्टम(Eco System)। जब भी हम किसी नए व्यापार को शुरू करने के बारे में सोचते हैं, तब क्या आपने गौर किया कि आपका प्रोडक्ट या उससे जुड़ी सेवाएं टारगेट उपभोक्ता की समस्याओं का निवारण करेंगी? ये ऐसा ख़ास बिंदु है जिसके बारे में हर सफल इंटरप्रेन्योर अपना स्टार्ट अप (start-up)शुरू करने से पहले सोचता है और यहीं से जन्म लेता है स्मार्ट इनोवेशन, यानी कि ऐसी खोज जो परिवर्तन लेकर आये. और अक्सर ऐसी ही खोज बाज़ार में अच्छी बिक्री भी करती है.

 

मशहूर 5 start-up sector भारत के उद्योग जगत का नया चेहरा

 

अगर आप ने उद्यमिता के क्षेत्र को अपने भविष्य के रूप में चुना है तो आपके लिए ये जानना भी बहुत ज़रूरी है कि कौन से ऐसे सबसे अच्छे सेक्टर हैं जो आज के समय में उद्योग जगत की दुनिया में सफल व्यवसाय का स्कोप पैदा कर रहे हैं. चलिए निम्नलिखित सूची के माध्यम से सबसे सफल व्यवसायिक सेक्टरों के बारे में जानते हैं. 

 

 भारत के मशहूर स्टार्ट अप सेक्टर्स 

(Famous start-up sectors of India)

 

Famous start-up sectors of India

 

 1. एंटरप्राइज़ तकनीक(Enterprise Technology)

 

Enterprise Technology

 

एंटरप्राइज टेक भारत में कई बिज़नसों में परिवर्तन ला रहा है और उन्हें अधिक प्रोडक्टिव, कुशल और लाभकारी बना रहा है. ERP मैनेजमेंट सिस्टम और SAAS तकनीकों की बदौलत ये सब संभव हो पाया है. तमाम लघु उद्योग SAAS और अन्य उन्नत तकनीकों को उपयोग में ला रहे हैं और आतंरिक प्रक्रियाओं को आसान बना रहे हैं. 

Freshworks और ZOHO जैसी सॉफ्टवेयर कंपनियां इन स्टार्ट अप्स में अग्रणी हैं. इन्वेंटरी मैनेजमेंट और एकाउंटिंग स्टार्ट अप्स ने बीते समय में काफी उन्नति करी  है. 

 

2.  वित्तीय तकनीक (Financial Technology) 

Financial Technology

 

भारत में आज भी बैंकिंग सेक्टर कई मायनों  में अनछुआ है और उसका कारण ये है कि अभी भी कितनी ही आबादी के बैंक अकाउंट तक नहीं है.और यही वजह है कि फिनटेक स्टार्ट अप क्रान्ति लेकर आ सकता है. पिछले कुछ सालों से कई वित्तीय कंपनियां इस क्षेत्र में बहुत सारे ख़ास इनोवेशन लेकर आयी भी हैं. इन्हीं में से एक बड़ा बदलाव जो फिन टेक सेक्टर में देखने को मिला है कि कैसे आज सरकार देश को कैशलेस इकॉनमी की तरफ जाते हुए देखने को उत्साहित है और इस तरफ अथक प्रयास भी किये जा रहे हैं. परिणाम स्वरुप कैशलेस पेमेंट तकनीक जैसे इंटरनेट बैंकिंग,मोबाइल द्वारा संचालित POS, डिजिटल वॉलेट्स इन सुविधाओं ने धीरे धीरे इस इंडस्ट्री का नक्शा ही बदल डाला है. अगर फंडिंग की बात की जाए, तो निवेश करने के लिए फिन टेक क्षेत्र निवेशकर्ताओं और पूँजीदाताओं के पसंदीदा विकल्पों में आता है.

जहां तक डिजिटल पेमेंट्स का सवाल है, तो आज की तारीख में फिनटेक सेक्टर ज़बरदस्त क्रांति देख रहा है जब कितने ही ग्लोबल प्लेयर्स जैसे गूगल,अमेज़न, उबेर और पे पाल मैदान में अपना अपना खेल, खेल रहे हैं। 

 

3. हेल्थ केयर टेक्नोलॉजी (Health Technology)

 

Health Technology

 

हमारे देश में आज भी कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां उच्च स्वास्थ सुविधायें आसानी से नहीं पहुँच पाती। तकनीकी तौर पर भले ही हम काफी आगे आ गए हैं, पर आज भी जब बात व्यापार की आती है तो अधिकाँश अस्पताल, पैथोलॉजी, फार्मेसी या डॉक्टर अपना सेट अप शहरी क्षेत्र में ही डालना चाहते हैं. ग्रामीण क्षेत्र अब भी पिछड़ जाते हैं। इस परिदृश्य को अगर देखा जाए, तो संभावनाएं साफ़ साफ़ दिखाई देंगी। हेल्थ केयर स्टार्ट अप्स के लिए ऐसे क्षेत्रों  में कोई बिज़नेस आईडिया स्थापित करना निश्चित ही फलदायी है.पिछले कुछ सालों में कई हेल्थ केयर कंपनियों ने भारत के कोने कोने तक स्वास्थ सुविधाएं मुहैया कराने में सफल प्रयास भी किये हैं और उसमें कामयाब भी हुई हैं. आज सामान्य स्वास्थ सुविधाओं के अलावा डायग्नोस्टिक, दवाइयों की डिलीवरी इत्यादि जैसी कई सुविधाओं पर हेल्थ टेक व्यवसायी काम करते हैं.आज कई स्टार्ट अप्स बीमारी की जड़ तक पहुँच उसके उपचार को सही ढंग से पहुंचाने के लिए कुछ पूर्व सुविधाओं को छोटे शहरो तक पहुंचाना चाहते हैं. समय पर डायग्नोसिस व उसका उपचार, मानसिक स्ट्रेस कम करना, जेनेटिक डिसआर्डर की रोक थाम और जीवन शैली में सुधार जैसे पहलुओं पर काम किया जा रहा है।  

इस क्षेत्र में पूर्व नॉलेज के साथ काम करने का काफी स्कोप है. Care24, Practo, Healthkart, 1mg, DoctorInsta, Liberate, Potea, Pharmeasy ऐसे कुछ नाम हैं जो इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं।  

 

4. उपभोक्ता सर्विस(Customer Service)

 

Customer Service

 

पिछले पांच सालों से अब तक फ़ूड और ग्रोसरी डिलीवरी  सेवा सबसे ज़्यादा स्टार्ट अप ट्रेंड में उभरी है. फ़ूड डिलीवरी यूनिकॉर्न, ज़ोमैटो वित्तीय वर्ष 2018-19 तक में $206  मिलियन डॉलर तक का रेवेन्यू कमा चुकी है. वहीँ अगर दूसरी तरफ देखें तो Flipkart, PayTm, और Amazon जैसे ग्लोबल प्लेयर भी फ़ूड रिटेल और ग्रॉसरी डिलीवरी मार्केट में पहले ही उतर चुके हैं.  

Big Basket, Amazon और Grofers जैसे बड़े प्लेयर्स और ज़ोमैटो, स्विगी जैसे भारतीय स्टार्ट अप्स  आज के समय में काफी विस्तृत मार्केट कवर करते हैं। 

 

5. लॉजिस्टिक (Logistic)

 

 Logistic

 

भारत में लॉजिस्टिक  स्टार्ट अप्स  को फॉरेन इन्वेस्टर्स का सहारा प्राप्त है. सप्लाई चेन में होने वाली अव्यवस्थाओं को सही करने के लिए इस सेक्टर में कई नयी तकनीकों और समाधान के ऊपर स्टॉर्ट अप्स का ध्यान लगातार बना हुआ है.  

जैसे डाटा कलेक्शन,रियल टाइम ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं IOT मतलब इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स की सहायता से और अच्छी बनाई जा सकती है. इसके अलावा मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को रूट ऑप्टीमाइज़ेशन के लिए उपयोग में लाया जाता है।  

 बदलते ट्रेंड और ज़रूरतों के अनुसार नित नए बिज़नस आईडिया अक्सर प्रोडक्ट के रूप में बाज़ार में आते रहते हैं पर बिज़नस स्किल्स, स्वयं की रूचि और विशेषज्ञता के आधार पर नए बिज़नस की नींव रखना ही सही निर्णय है. हाँ एक बात जो भूलना नहीं चाहिए वो है मार्केट रिसर्च, जो अपने बिज़नस को जमाने से पहले करना बहुत ज़रूरी है. आने वाले समय में डिजिटल क्रांति के चलते बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. उम्मीद है ये व्यवसाय आपका चुनाव आसान करेंगे। 

Also Read:-2023 में अपने बिजनेस को बनाएं सक्सेसफुल, छलांग की इन टिप्स के साथ

 


chalaang |

Copyright The Chalaang | Privacy Policy | Terms of Use | Terms and Condition | Cookies Policy