स्टॉक मार्केट की ये गलतियां बन सकती हैं जोखिम का बड़ा कारण

 

Mistakes in stock market: स्टॉक मार्केट में निवेश से पहले इन गलतियों को जरूर जान लें, नहीं तो हो  सकता है बड़ा नुकसान। 

स्टॉक मार्केट में अक्सर लोग फायदे की लालच से कदम तो रख लेते हैं, लेकिन उन्हें इस लालच के चक्कर में अपनी जमा पूंजी से भी हाथ धोना पड़ जाता है।

 

स्टॉक मार्केट की ये गलतियां बन सकती हैं जोखिम का बड़ा कारण

 

स्टॉक मार्केट में अगर आप लॉस झेल रहे हैं, तो उसके पीछे कहीं  न कहीं आपकी हीकुछ गलतियां होती है, जिससे आपके पैसे डूब जाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम स्टॉक मार्केट मे इनवेस्टमेंट से पहले आपको किन गलतियों को करने से बचना है (mistakes in stock market in hindi) इसी बारे में बात करने वाले हैं। तो देर किस बात की चलिए शुरू करते हैं।

स्टॉक मार्केट की ये गलतियां बन सकती हैं जोखिम का बड़ा कारण

 

1.   लोगों की बातों में न आए

 

लोगों की बातों में न आए

 

अक्सर जब आप स्टॉक मार्केट में नए होते हैं तो, आप लोगों की बातों में आकर निवेश करने लगते हैं। जो की आपकी सबसे बड़ी भूल हो सकती है (mistakes in stock market)। इसलिए किसी और की राय को मानने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी निकाल लें। उसके बाद ही निवेश शुरू करें।

 

2.  आधी अधूरी जानकारी

 

आधी अधूरी जानकारी

 

अब आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी, नीम हकीम खतरा ए जान, मतलब है कि आधी अधूरी जानकारी से आपकी जान तक खतरे में पड़ सकती है। यही फार्मूला स्टॉक मार्केट में निवेश शुरू करने से पहले भी लागू होता है।

स्टॉक मार्केट में निवेश से पहले आपको इसकी पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है। अक्सर लोग सिर्फ दूसरों को देख कर या फायदे के लालच में ही स्टॉक मार्केट की दुनिया में कदम रख देते हैं, लेकिन सही जानकारी न होने पर उन्हे जोखिम उठाना पड़ जाता है। इसलिए स्टॉक मार्केट में निवेश से पहले पूरी जानकारी जान ले उसके बाद ही निवेश शुरू करें।

 

3.  लॉस से घबराए नहीं

 

लॉस से घबराए नहीं

 

स्टॉक मार्केट में हर कोई फायदे की उम्मीद से ही आता है, कोई भी ऐसा नहीं है, जो की ये चाहता हो की उसे स्टॉक मार्केट में लॉस हो, लेकिन ऐसा संभव नहीं है। अगर आप शेयर बाजार में कदम रखना चाहते हैं तो आपको फायदे के साथ ही नुकसान के लिए भी तैयार होना पड़ेगा। अक्सर लोग निवेश के बाद मिले जोखिम से घबराकर स्टॉक मार्केट से दूर हो जाते हैं, लेकिन ये गलती आप कभी न करें (mistakes in stock market)। शेयर बाजार में अगर आज आपको नुकसान हो रहा है तो हो सकता है कल आपको फायदा भी हो।

 

 4.   लालच से बचें 

 

लालच से बचें

 

स्टॉक मार्केट को लोग जुआ यूं ही नहीं कहते, यहां भले ही लोग लालच की नियत से शुरुआत न करें लेकिन जब शेयर बाजार में मुनाफा होना शुरू होता है, तो अच्छे से अच्छे इंसान को भी अपने लालच को काबू करने में मुश्किलें आने लगती है। ऐसे में लालच के चक्कर में लोग थोड़े बहुत मुनाफे की जगह बड़े मुनाफे के चक्कर में अपने शेयर्स को रोके रखते हैं। जो की उनकी बड़ी गलती साबित होती है। बड़े मुनाफे के लालच में उनका पैसा डूबने लगता है।

 

5. सस्ते शेयर पर पैसा लगाना

 

investing in cheap stocks

 

जोखिम से बचने के लिए अक्सर निवेशक सस्ते शेयर्स खरीदते हैं। जिससे की उन्हें बाद में बड़ा जोखिम उठाना पड़ जाता है। सस्ते शेयर्स के चक्कर में कंपनी की ग्रोथ को नजरंदाज़ न करें, क्योंकि अगर कंपनी की ग्रोथ सही नहीं है तो उसके बंद होने की उम्मीद भी हो सकती है, ऐसे में आपके पैसे डूब सकते हैं।

 

6.  सोशल मीडिया के बहकावे में न आएं 

 

सोशल मीडिया के बहकावे में न आएं

 

आज कल यूथ्स पर सोशल मीडिया का अलग ही प्रभाव है, लोग सोशल मीडिया पर आ रही बातों को सही मान कर ट्रेडिंग शुरू कर देते हैं। लेकिन ये आपकी स्टॉक मार्केट की सबसे बड़ी गलती हो सकती है। आपको किसी सोशल मीडिया पर कही हुई बात न मानें बिना किसी अच्छे एक्सपर्ट की सलाह पर फोकस करना चाहिए, जिससे की आप स्टॉक मार्केट में मुनाफा पा सकें।

 

 


निष्कर्ष 

छलांग के साथ सीखें स्टॉक मार्केट

 अगर आप स्टॉक मार्केट में दिलचस्पी रखते हैं, लेकिन आपके पास इससे जुड़ा कोई मार्गदर्शन नहीं है, तो आप छलांग की हेल्प ले सकते हैं। छलांग लाया है आपके लिए स्टॉक मार्केट का कोर्स जिससे आपको मिलेगा मौका स्टॉक मार्केट की दुनिया में छा जाने का। यहां आपको मेन्टर की गाइडेंस में स्टॉक मार्केट में ट्रेंडिंग से जुड़ी काफी सारी जानकारियां मिलेगी, इसके साथ ही यहां से सीख कर आप अपनी खुद की स्टॉक मार्केट फर्म भी शुरू कर सकते हैं।

 

Chalaang |

Copyright The Chalaang | Privacy Policy | Terms of Use | Terms and Condition | Cookies Policy