क्या होता है Call and Put Option in hindi? जानिए इसके बारे में सब कुछ
Call and Put Option in hindi: शेयर मार्केट की चकाचोंध भला किसे नहीं लुभाती हैं। इसी चकाचोंध को देख अक्सर लोग शेयर मार्केट की दुनिया में तो आ जाते हैं, लेकिन इसकी सही जानकारी न होने पर आपको इसमे भारी जोखिम भी झेलना पड़ता हैं, इन्ही जानकारियों में से एक हैं Call and Put Option in Hindi, जो की आपको भी पता होना चाहिए। तो हमारे आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कॉल और पुट ऑप्शन के बारे में।
अब इसे अगर उदाहरण के जरिए समझा जाए तो ये कुछ इस तरह हैं की अगर आप दही खाते हैं तो आपको भी पता होगा की जब दूध के दाम बढ़ते हैं तो दही के भी दाम बढ़ ही जाते हैं। यानी की दही के दाम सीधे तौर पर दूध के दाम पर निर्भर करते हैं। कुछ इसी तरह से कॉल और पुट ऑप्शन (call and put option in hindi) भी work करता है।
स्टॉक मार्केट विश्लेषण : जानिये क्या देखना है ख़ास👈🏻
क्या हैं Option Trading?
शेयर मार्केट में option भी एक तरीके का ट्रेडिंग सेगमेंट हैं। अब आप भी यही सोच रहे होंगे कि ये option trading क्या हैं, तो चलिए इसका भी जवाब दे देते हैं, अगर साधारण भाषा में कहे तो Option का मतलब तो आप भी जानते ही होंगे, option यानी की विकल्प, अब अगर share market में option की बात करें तो, यहां पर option trading एक ऐसा contract जो की आपको किसी खास कीमत पर security को खरीदने और बेचने का अधिकार देती हैं। Option एक ऐसा contract हैं जो कि underlying Asset से जुड़ा होता है। option trading की एक तय समय अवधि होती है, जो की एक सप्ताह से लेकर महीनों तक हो सकती हैं।
इसे उदाहरण से समझते हैं कि आप किसी कंपनी के 1000 share 5000 रुपये प्रीमियम देकर 1 महीने बाद का 100 रुपये में खरीदने का Option लेते हो। लेकिन 1 महीने बाद कंपनी का share 70 हो जाता हैं। ऐसे में आपके पास option रहता हैं कि आप उस शेयर को नुकसान में खरीदने की जरूरत नहीं होती हैं। लेकिन इस share के लिए आपने प्रीमियम के लिए जो पैसा दिया हैं वह आपको नहीं मिलता है, यानी कि option trading में आपको नुकसान उतना ही है जितना पैसा आपने प्रीमियम लेते समय दिया था। तो ऐसे में नुकसान कम से कम करने के लिए Option का प्रयोग होता हैं। आपको बता दें कि Option trading दो तरह की होती हैं। जो कि है कॉल और पुट ऑप्शन ( Call and Put Option in hindi)।
आइए समझते हैं क्या हैं ये कॉल और पुट ऑप्शन? What is Call and Put Option in Hindi?
जैसा की हमने पहले भी बताया हैं कि share market में option दो तरह के होते है, कॉल और पुट ऑप्शन (call and put option in hindi)। option trading में आप दो तरीके से stock खरीद सकते है। जिसमे आपको market में तेजी और मंदी दोनों में ही stock खरीदने की freedom होती हैं।
कॉल ऑप्शन क्या हैं? What is Call Option in Hindi?
कॉल ऑप्शन (call option in hindi) में आप किसी स्टॉक को तेजी की तरफ खरीद सकते हैं, जबकि पुट ऑप्शन (put Option in hindi) को आप मंदी की तरफ से खरीद सकते हैं। यानी कि आपने जिस प्राइस के ऊपर Call खरीदा उसके ऊपर का प्राइस जाने के बाद ही आपको फ़ायदा होगा। ठीक उसी तरह Put खरीदा तो जिस प्राइस के ऊपर खरीदा उसके नीचे गया तो ही आपको फ़ायदा होगा।
अब जैसा की blog की शुरुआत में हमने बताया था कि Option trading में expiry भी होती हैं, जो कि दो तरह से होती हैं। पहली हैं Weekly Expiry जिसमे हर गुरूवार को ही NIFTY 50 और BANK NIFTY का expiry होता हैं। दूसरी हैं monthly expiry इसमें महीने का अंतिम गुरूवार expiry होता है।
आइए इसे उदाहरण से समझते हैं, तो मान लीजिए की किसी कंपनी का शेयर 2000 रुपये में trade कर रहा हैं। आप 2000 रुपये के स्ट्राइक प्राइस पर मासिक call option खरीदते है जिसके लिए आप एक प्रीमियम वैल्यू देते है। मान लेते है कि वह प्रीमियम 100 रुपये प्रति शेयर है और एक लाट में 250 शेयर है, तो एक तरह से ट्रेड करने के लिए आपने (250*100) 25000 रुपये दिए।
एक महीने बाद expiry date तक उस कंपनी का 2000 रुपये का शेयर 2300 तक पहुंच गया हैं, ऐसे में जब आप उस शेयर को बेचते हैं तो आपको इससे 200 रुपये प्रति शेयर मुनाफा मिलेगा, वहीं अगर expiry date पर कंपनी का 2000 रुपये का share नीचे गिर कर 1700 रुपये का हो जाता हैं तो आपको इसमे नुकसान झेलना पड़ेगा।
पुट ऑप्शन क्या हैं? What is Put Option in Hindi?
वहीं अगर बात करें पुट ऑप्शन (put option in Hindi) की तो ये call option से पूरी तरह उलट हैं। मान लीजिए कि किसी कंपनी का शेयर 2000 रुपये में trade कर रहा हैं। आप 2000 रुपये के स्ट्राइक प्राइस पर मासिक पुट ऑप्शन (Put option in hindi) खरीदते है, जिसके लिए आपने 100 रुपये प्रति शेयर पर प्रीमियम दिया हैं। ऐसे में एक महीने में शेयर में गिरावट देखने को मिलती हैं और expiry date तक 2000 रुपये के शेयर का प्राइस ₹1700 हो जाता है। तो share बेचने पर आपको यहां 200 रुपये तक प्रति share पर फायदा होगा होगा। जिसे 2000-1700-100 इस तरह जोड़ा गया हैं। इसमे 100 रुपये प्रीमियम के हैं, वहीं अगर expiry date पर कंपनी का 2000 रुपये का share तेजी के साथ 2300 रुपये का हो जाता हैं तो आपको इसमे नुकसान झेलना पड़ेगा।
Also Read: स्टॉक मार्केट की ये गलतियां बन सकती हैं जोखिम का बड़ा कारण
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस blog से आपको कॉल और पुट ऑप्शन (Call and Put Option in Hindi) क्या होता हैं, इसकी जानकारी तो मिल ही गई होगी, लेकिन share market की दुनिया में pro बनने के लिए आप हमारे share market course को खरीद सकते हैं। इसमे आपको ट्रेडिंग, इक्विटी, आईपीओ, वित्तीय योजना और शेयर बाजार के technical analysis जैसी चीजों को सिखाया जाता हैं। अगर आप भी share market की दुनिया में नए हैं तो Chalaang का ये course कर सकता हैं आपकी मदद।
Learn to Stock Market Course
chalaang
|