क्या आपको भी नहीं पता how to get freelance work in India, तो जरूर पड़े ये ब्लॉग in hindi

 

Freelancing काम करना भले ही बहुत आसान लगता है, लेकिन फ्रीलांस काम लेना काफी मुश्किल है। तो इसी कड़ी में आज का ब्लॉग आपको बताएगा how to get freelance work in India in hindi। 

 

how to get freelance work in India

 

कोविड के बाद से ही लोगों के काम करने के तरीके में काफी बदलाव आ चुका हैं, जहां पहले सिर्फ ऑफिस में ही काम किया जाता था। अब फ्रीलांस के जरिए भी लोग घर बैठे ही कमा सकते हैं, लेकिन आज भी कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें फ्रीलांस काम को लेकर ज्यादा जानकारी ही नहीं है। ऐसे में आज के इस ब्लॉग में हम आपको freelance working से जुड़ी काफी सारी जानकारी देने वाले हैं, what is freelancing, how to get freelance work in India in hindi etc etc.

 

What is freelancing?

How to get freelance work in India ये जानने से पहले हम जान लेते हैं की what is freelancing, तो freelancing एक तरीके से अपनी स्किल्स के बदले किसी कंपनी से पैसे कमाना है। इसमे आपको किसी कंपनी या किसी व्यक्ति के लिए काम करना होता हैं, जिसके बदले में वो आपको पैसे देता हैं। इस काम के लिए आप अपनी स्किल्स के मुताबिक चार्ज ले सकते हैं, और अगर आपको लगता है कि कंपनी आपको इस चीज के लिए आपको सही दाम नहीं दे रही है तो आप उसके लिए कंपनी को वो प्रोजेक्ट करने के लिए मना भी कर सकते हैं।

अगर इसे उदाहरण से समझे तो, मान लो की आप एक कंटेन्ट राइटर हो, तो आप freelancing websites से काम लेकर पैसे कमा सकते हैं,  

 

How to get freelance work in India

 Freelance working क्या होती है, ये तो जान लिया लेकिन आप कैसे फ्रीलांस काम शुरू कर सकते हैं, ये जानना भी जरूरी है। तो फ्रीलांस काम करने के लिए जो चीज सबसे महत्वपूर्ण है, वो है आपकी स्किल्स। जब तक आपकी स्किल्स बेहतर नहीं होगी तब तक आप फ्रीलांस काम नहीं ले पाएंगे। फ्रीलांस काम शुरू करने से पहले आपको अपनी स्किल्स पर फोकस करने की जरूरत है। अपनी स्किल्स को सुधारने के बाद आपको जो दूसरी चीज जरूरी है वो है best freelance platforms.

 

अब आपको आसानी से online freelance platforms मिल जाएंगे, जो की आपको घर बैठे ही काम कर पैसा कमाने में मदद कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी कई best freelance websites के बारे में बताने वाले हैं, जिन पर आप freelance work कर सकते हैं। 

Best freelance websites

 

1.  Upwork freelance website

Best freelance websites में सबसे पहले अगर कोई नाम है तो वो upwork का ही है। upwork पर ज्यादातर लोग भरोसा करते हैं। यहां पर आपको काम पूरा देने के बाद ही पैसे दिए जाते हैं। आप जैसे ही अपना प्रोजेक्ट सबमिट करेंगे, वैसे ही आपके अकाउंट में पैसे भेज दिए जाते हैं। upwork पर आपको Video And Animation, Graphics And Design, Web Developer/Coding, SEO, Music And Audio, Consulting Work, Data Entry, Content Writing, Photoshop etc. Freelance project मिल जाएंगे।

 

 2.   Fiverr freelance website

Upwork की तरह ही fiverr freelance website भी काफी पॉपुलर हैं। इसमे आपको graphics designing, digital marketing, writing & translation, video and animation, music and audio, website designing, business promotion, lifestyle, industries etc प्रोजेक्ट मिल सकते हैं। fiverr पर आपको बतौर फ्रीलांसर और सैलर दोनों ही विकल्प मिलते हैं। यानी की आप अगर फ्रीलांसर की खोज में है, तब भी आप fiverr को चुन सकते हैं।

 

3.  Freelancer website

Freelancer.com भी एक freelance working website है, जो की आपको फ्रीलांस काम देती हैं, साथ ही यहां आपकी Service Track होती है जिसकी मदद से आप अपने काम की ग्रोथ और गलतियां दोनों देख सकते है। इस वेबसाईट पर भी फ्रीलांसर और सैलर दोनों को ही काम करने का अच्छे विकल्प देखने को मिल जाते हैं।

 

4.   Toptal freelance website

 अगर आप बड़े लेवल पर फ्रीलांस काम करना चाहते हैं तो आपके लिए toptal website काफी हेल्पफुल हो सकती है। दूसरी freelance websites की तरह ही आप toptal पर भी बतौर फ्रीलांसर रजिस्टर कर सकते हैं, और घर बैठे ही अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं।  अगर आप software developing, designing, finance, product manager जैसी स्किल्स में माहिर है तो आप toptal पर freelancing working शुरू कर सकते हैं।

 

5.  Jobsforher freelance website

 Jobsforher एक ऐसी वेबसाईट है, जो की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की और प्रोत्साहित करती हैं। इस वेबसाईट में आपको घर बैठे ही काम करने की आजादी होती है। यानि की अगर आप चाहती है कि आप घर और काम दोनों एक साथ संभाल ले, तो इसके लिए आप इस प्लेटफॉर्म को चुन सकती है। यहां पर आपको सिर्फ फ्रीलांस काम ही नहीं दिया जाएगा, बल्कि आप यहां से अपनी स्किल्स को भी डेवेलप कर सकते हैं।

 


अंतिम बात 

अगर आप भी फ्रीलांस वर्क करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास स्किल्स होना चाहिए, जो की आपको फ्रीलांस काम दिलवाने में आपकी मदद करेगी।  इसके लिए आप छलांग से हेल्प ले सकते हैं। यहां आपको कैसे अपनी स्किल्स को डेवेलप करना है, और कैसे अपनी स्किल्स से आप फ्रीलांस काम शुरू कर सकते हैं, ये सब बताया जाएगा।

 

chalaang |

Copyright The Chalaang | Privacy Policy | Terms of Use | Terms and Condition | Cookies Policy