Blogging mein hone vali mistakes जिनसे बचकर आप बनोगे सक्सेसफुल ब्लॉगर
कहते हैं इंसान गलतियों का पुतला है, लेकिन गलतियों को दोहराते रहना आपकी प्रोग्रेस को रोक सकता है। दोस्तों आज के आर्टिकल में हम ऐसी ही गलतियों की बात करने वाले हैं, जो की आप अपने ब्लॉग्स में करते हैं। ब्लॉगिंग में अगर आप नए हैं, तो गलतियां होना लाज़मी हो जाता हैं। ऐसे में अगर आप उन गलतियों से अवगत होंगे तो आप उन्हें भविष्य में करने से बचेंगे। इसलिए आज हम आपके blogging men hone vali mistakes in hindi के बारे में बताने वाले हैं।
जानें 👉🏻Blogging mein hone vali mistakes in hindi को और सुधारें उन्हें समय रहते
1. Clear Niche (विषय विशेष के हिसाब से लिखें)
ब्लॉगिंग में गलती, जो सबसे पहले होती है, वो ब्लॉगिंग के सब्जेक्ट को लेकर ही होती है। अगर आप ब्लॉगिंग में करिअर(Blogging me career) बनाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपनी निश यानी कि अपने ब्लॉगिंग का सब्जेक्ट तय करना होगा और ये पता लगाना होगा कि आप किस तरह के विषयों पर अच्छा लिख सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपकी समझ फैशन को लेकर अच्छी है, तो आपको फैशन से जुड़े ब्लॉग्स ही लिखने पर ध्यान देना चाहिए। उसमें अगर आप किसी और सब्जेक्ट जैसे हेल्थ से जुड़े ब्लॉग्स को लिखने की भूल न करें। इससे आपके ब्लॉग्स की रैंकिंग तो कम होगी ही साथ ही आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी कम होने लगेगा। इसलिए ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले अपना सब्जेक्ट तय कर ले और उसके बाद ही फिर ब्लॉगिंग शुरू करें।
2. Regular Publishing(नियमित पोस्ट करें)
शुरुआत में तो ब्लॉगर रोजाना ब्लॉग पब्लिश करते हैं, लेकिन समय के साथ साथ वे पब्लिशिंग पर ध्यान नहीं देते हैं, जिसके परिणामस्वरूप ब्लॉग पर ट्रैफिक तो कम होता ही है, साथ ही गूगल पर ब्लॉग की रैंकिंग भी डाउन हो जाती है। इसलिए अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करते हैं, तो उसमे रेगुलर ब्लॉग्स पब्लिश करते रहें, जिससे पढ़ने वालों का ध्यान आपके पेज पर बना रहे।
3. SEO और कीवर्ड्स
ब्लॉगिंग में सबसे महत्वपूर्ण हैं SEO and keywords। जब तक लोग आपके ब्लॉग्स को पढ़ेंगे नहीं तब तक आपका ब्लॉग लिखने का कोई फायदा नहीं होगा। अगर आप चाहते हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपके ब्लॉग्स को पढ़ें तो उसके लिए आपको अपने ब्लॉग्स को SEO के हिसाब से लिखना होगा। इसके लिए आपको अपने ब्लॉग्स में कीवर्ड का खास ध्यान रखना है। कौन से keywords एनालिटिक्स के हिसाब से प्रचलित हैं और ज़्यादा रैंक कर रहे हैं, उनको अपने ब्लॉग्स में सम्मिलित करें।
4. Social Media Promotion(सोशल मीडिया पर प्रमोशन करें)
कई ब्लॉगर ऐसे होते हैं, जो कि लिखते तो बहुत अच्छा हैं, लेकिन फिर भी उनके ब्लॉग्स पर व्यूज कम आते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वे अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया पर प्रमोट नहीं करते हैं जो कि उनकी सबसे बड़ी गलती होती है और इस तरह blogging mein mistakes होती हैं । आज के समय में ज़्यादातर लोग सोशल मीडिया पर घंटों समय बिताते हैं। ऐसे में अगर आप अपने ब्लॉग्स को सोशल मीडिया पर प्रमोट करते हैं तो आपके ब्लॉग्स पर ज्यादा व्यूज आएंगे। आप कोई भी ऐसा प्लैटफॉर्म चुन सकते हैं जहां followers ज़्यादा हैं और वहाँ inter linking से अपने ब्लॉग्स को प्रमोट कर सकते हैं।
5. Team(टीमवर्क है महत्वपूर्ण)
ज़्यादातर लोग सोचते हैं कि वे अकेले ही ब्लॉगिंग कर उसे मैनेज कर सकते हैं, लेकिन ये आपकी सबसे बड़ी गलती है। ऐसा नहीं हैं कि ब्लॉगिंग आप अकेले नहीं कर सकते हैं, लेकिन ब्लॉगिंग को मैनेज करने और उसे ज़्यादा आगे तक ले जाने के लिए आपको टीम की जरूरत होती ही है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका ब्लॉग भी फेमस हो तो आप सबसे पहले एक टीम बनाये और अपनी टीम को काम साझा करें।
6. Website linking (वेबसाइट लिंक करें)
जब आप ब्लॉगिंग के शुरुआती दौर में हो तो आपको दूसरी वेबसाईट से लिंकिंग ज़रूर करना चाहिए। ज्यादातर ब्लॉगर्स का सोचना ये होता है कि वे अपनी वेबसाईट में दूसरी वेबसाईट की लिंक क्यों डालें, इससे भला उन्हें क्या फायदा होगा, लेकिन ऐसा नहीं हैं। जब आप अपने Blog में दूसरी वेबसाईट की लिंक लगाते हैं, तो इसके बदले में आप भी उन वेबसाइट्स से अपने ब्लॉग्स को उनकी वेबसाईट में लिंक करने के लिए कह सकते हैं। इससे आपके Blog के Backlink बनेंगे जिनका फायदा आपको ज़रूर मिलेगा.
7. Blog Update (ब्लॉग में आधुनिकता लाएं)
अगर आप काफी टाइम से ब्लॉग लिख रहे हैं, तो आपकी वेबसाईट पर कई ब्लॉग पुराने हो चुके होंगे। जिसे अपडेट करना जरूरी है। क्योंकि अगर आपके ब्लॉग के टॉपिक में कोई अपडेशन आई होगी और वो अपने नहीं ऐड की होगी तो आपके ब्लॉग्स की रैंकिंग डाउन होने लगेगी।
Join the Content Writer Course With Chalaang
निष्कर्ष
अगर आप भी चाहते हैं की आपका ब्लॉग कम समय में ज्यादा पॉपुलर हो जाए, तो इसके लिए आपको भी blogging mein honi wali mistakes in hindi ब्लॉगिंग में इन गलतियों को करने से बचना चाहिए। अगर आप एक कंटेन्ट राइटर हैं तो आपके लिए ब्लॉगिंग करना और भी आसान हो जाता है, लेकिन अगर आप कंटेन्ट राइटिंग के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं तो आप छलांग से कंटेन्ट राइटिंग कोर्स कर सकते हैं, ये आपको लेखन में माहिर बना सकता है, जिसके बाद आप चाहे तो बतौर ब्लॉगर अपनी पहचान बना सकते हैं।
chalaang
|