रियल एस्टेट ब्रोकिंग कोई खेल नहीं. क्यूंकि इसमें कई लोगों के संपर्क में रहना पड़ता है. आपके पास मज़बूत मोल भाव कि स्किल्स होनी चाहिए जिससे आपका काम बन सके. द छलांग के रियल एस्टेट ब्रोकर प्रोग्राम के माध्यम से आप आसानी से कोई भी डील क्रैक कर सकते हैं. भारत में रियल एस्टेट इंडस्ट्री 2025 तक $650 बिलियन तक जा सकती है, ये भारत की GDP में 13% का योगदान करेगी. इससे अच्छा कमाऊ बिज़नस नहीं हो सकता. इस कोर्स के पूर्ण होने तक आप के पास करियर विकल्प होंगे:
अपना खुद का रियल एस्टेट ब्रोकिंग बिज़नस शुरू करना
किसी रियल एस्टेट फर्म में सेल्स हेड के रूप में काम करना
रियल एस्टेट डेवेलोपर्स के साथ जुड़ना
अपनी इंटरप्रेन्योरियल सफ़र कि शुरुआत करने से लेकर उसे स्थापित करने तक निरंतर मेंटरशिप
बिज़नस फाइनेंसिंग, मार्केटिंग और प्लानिंग गाइडेंस
प्रोग्राम के पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र
सरकारी स्कीमों और बहुआयामी नेटवर्क तक पहुँच