ये महत्वपूर्ण बातें जो आपकी डिजिटल मार्केटिंग शुरू करने में मदद करेगीं। हिंदी में

 

यह आधुनिकता का दौर है और इस आधुनिक समय में हर वस्तु में आधुनिकीकरण हुआ है, इसी तरह इंटरनेट भी आधुनिकता का हिस्सा है, जो जंगल की आग की तरह सभी जगह व्याप्त है, डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट के माध्यम से कार्य करने में सक्षम है.

 

ये महत्वपूर्ण बातें जो आपकी डिजिटल मार्केटिंग शुरू करने में मदद करेगीं

 

आज का समाज समय की कमी से जूझ रहा है, इसलिये हमारे जीवन में डिजिटल मार्केटिंग का होना आवश्यक है, हर व्यक्ति इंटरनेट से जुड़ा है वो इसका उपयोग हर स्थान पर आसानी से कर सकता है, जैसे अगर आप किसी से मिलने को कहो तो वो  कहेगा मेरे पास समय नही है, परंतु सोशल साइट पर उसको आपसे बात करने में कोई समस्या नही होगी, इन्ही सब बातों को देखते हुए डिजिटल मार्केटिंग इस दौर में अपनी अलग जगह बना रहा है. जनता अपनी सुविधा के अनुसार इंटरनेट के ज़रिए अपना मनपसंद व आवश्यक सामान आसानी से प्राप्त कर सकती है। अब अधिकतर लोग बाज़ार जाने से परहेज़ करते हैं, ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग से व्यापारी अपने प्रोडक्ट और सर्विस को लोगों तक पहुंचाता है, डिजिटल मार्केटिंग कम समय में एक ही वस्तु के कई प्रकार दिखा सकता है और उपभोक्ता को जो उपभोग पसंद है वे तुरंत उसे ले सकता है, इस माध्यम से उपभोक्ता का बाज़ार जाना वस्तु पसंद करना व आने जाने में जो समय लगता है वो बच जाता है और यह वर्तमान काल में आवश्यक हो गया है. व्यापारी को भी व्यापार में मदद मिल रही है क्यूंकि वो अब  कम समय में अधिक लोगो से जुड़ सकता है और अपने उत्पाद की खूबियाँ उपभोक्ता तक पहुँचा सकता है, जब मैंने स्नातक किया, तो मुझे नहीं पता था कि मैं अपने जीवन के साथ क्या करना चाहता हूँ, लेकिन सौभाग्य से मुझे  डिजिटल मार्केटर के रूप में एक अच्छी नौकरी मिल गई, और एक साल के भीतर मेरी कंपनी ने मुझे सोशल मीडिया मार्केटिंग का प्रमुख बना दिया, यदि आप डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं या जानना चाहते हैं, कि इस बढ़ते क्षेत्र में सफल होने के लिए क्या करना पड़ता है तो आप सही जगह पे है क्यूंकि मैं आपको बताने वाला हूँ वो 6 चीजें जो आपकी डिजिटल मार्केटिंग शुरू करने में सहायता करेगीं और जिससे आप अपने करियर को एक रचनात्मक दिशा की ओर ले जा सकते हैं.   

 

1) पैसे की कमी से न डरे 

 

पैसे की कमी से न डरे

 

डिजिटल मार्केटिंग में शुरुआत करने के लिए आपको पैसे से समृद्ध होना आवश्यक नहीं हैं. आज बहुत सारी कंपनियां नए वॉर्कर्स को बिना अनुभव के अपने सिविर में बुला रहीं हैं परन्तु आप यह देख के चिंतित ना होना कि आपके पुराने साथी आपसे ज़्यादा पैसा कमा रहें हैं क्यूंकि जब आप डिजिटल मार्केटिंग के शौक़ीन होते हैं तो ये छोटा पद ही आपके लिए बहुत सहयोगी हो जाता हैं, मेरे कहने का तात्पर्य यह है कि अगर आप एक सामान्य व्यक्ति के तौर पर शुरू करते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपका करियर हमेशा के लिए वहीं रहेगा.

 

2) हार मत मानो

 

हार मत मानो

 

आप जहां जाना चाहते हैं, वहां पहुंचने का कठिन रास्ता है लेकिन यह असंभव नहीं है।  वास्तव में कई सफल व्यापारी हमसे अपना अनुभव साँझा करते है कि मैनें शून्य से शुरुआत की थी पर आज मेरे पास अच्छा खासा व्यापार हैं. यदि आप लेट हो चुके हैं या आप किसी कारणों से इसकी शुरुआत लेट कर रहें हैं तो इसका मतलब यह नहीं की आप सीख नहीं सकते, बिल्कुल सीख सकते हैं क्यूंकि बादलों में छुपा सूर्य जब निकलता है तो वो रोशनी अपनी समय अवधी के हिसाब से ही देता है, उसकी किरणों के तेज में कोई  कमी नहीं होती है.   

 

 

3) हमें हर दिन को चुनौती देनी होंगी (we have to challenge each day)

 

हमें हर दिन को चुनौती देनी होंगी

 

जब आप किसी बड़ी कंपनी में होते हैं, तो आपके दिन-प्रतिदिन के कार्य बहुत अच्छी तरह से परिभाषित होते हैं, और निश्चित रूप से आपको यह चुनना होगा कि आप किस प्रोजेक्ट पर काम कर रहें है, उसको कितने समय में ख़त्म करना है और बचे हुए समय के लिए अगला लक्ष्य निर्धारित करें, इससे आपके मन को स्थिरता मिलेगी। जब आप डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर बना रहे हों तो सुनिश्चित करें कि आप हर रोज खुद को चुनौती देने के लिए तैयार रखते है या नहीं क्यूंकि आपको हर एक चुनौती सीख़ने का अवसर प्रदान करती है और ध्यान रखिए अगर आप में कुछ सीखनें की लालसा है, तो आप कहीं भी पहुंच सकते है.

 

4) आपको कुछ भी पर्सनली नहीं लेना चाहिए 

 

आपको कुछ भी पर्सनली नहीं लेना चाहिए

 

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको किसी  भी व्यक्ति द्वारा कही गई बातों को अपने सम्मान के ऊपर हावी ना  होंने दें, हो सकता है आपका बॉस आपको सराहना ना दे, आपके काम से खुश ना होकर आपकी सैलरी भी ना दे, इन परिस्थितियों में आपको कभी नकारात्मक नहीं होना चाहिए, बल्कि आपको यह सोचना चाहिए की आप अपनी ब्रांड के लिए कितना अच्छा कर सकते है, कितनी उचाईयों पर पंहुचा सकते हो.

 

5 ) आपको दूसरों की अपेक्षा ज़्यादा ज्ञान अर्जित करना होगा 

 

आपको दूसरों की अपेक्षा ज़्यादा ज्ञान अर्जित करना होगा

 

शिक्षा वह चावी है जिससे सफलता के सभी ताले खुल जाते है, और जब डिजिटिल मार्केटिंग की बात हो रही हो तो तब यह और भी महत्वपूर्ण हो जाती है, बस आपको अपने हर एक प्रतियोगी को पीछे करना है और एक को पीछे करने के बाद आपको भी किसी का प्रतियोगी बनना भी है, हमें हमारे आस-पास उपस्थिति जितने भी लोग है उनसे कही अधिक पढ़ाई करनी होगी। उसके लिए बुक्स पढ़ो, नए लोगो से जुडो, डिजिटल मार्किंटिंग की कॉन्फ्रेंस को अटटेंट करो, और याद रखो कि “फर्क नही पड़ता की आपको डिजिटल मार्केटिंग की कितनी जानकारी हैं, फर्क इससे  पड़ता है की आप कितना सीखते हैं”.

 

6) दूसरों को सुनें और सीखें 

 

दूसरों को सुनें और सीखें

 

जब आप किसी लक्ष्य की तलाश  में निकलते है तो शुरुआती दौर पे भटकना निश्चित है, पर उस जगह आपको संभालना बेहत ज़रूरी है क्योंकि अगर आप उस समय संभाल गए तो निरंतर ही आगे बढ़ जायेंगें।  ज़िंदगी में बहुत सी चीजें होती है  हर व्यक्ति की अलग सोच होती है उसके कहे गए वचनो को गलत न समझे बल्कि उससे जो सीख़ सकते है वह सीखें और आगे बढ़ें. 

 

 


निष्कर्ष

डिजिटल मार्केटिंग से लोगो को बड़ी सुविधा मिली है, हर व्यक्ति को आराम से बिना किसी परिश्रम के प्रत्येक उपयोग की चीज़ मिल जाती है, व्यापारी को भी यह सोचना नही पड़ता कि वह अखबार, पोस्टर या विज्ञापन का सहारा ले. सबकी सुविधाओं को मद्देनजर रखकर इसका उपयोग किया जा सकता है लोगों का विश्वास भी डिजिटल  मार्केटिंग  की ओर बढ़ रहा है यह  व्यापारी के लिये हर्ष का विषय है, जैसे एक कहावत भी है “ जो दिखता है वही बिकता है” और इस कहावत का डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में  अच्छा अनुसरण होता है.

Chalaang |

Copyright The Chalaang | Privacy Policy | Terms of Use | Terms and Condition | Cookies Policy