सैंडविच शॉप पॉपुलर करेंगे ये टिप्स | Tips to Make Sandwich Shop Popular in Hindi

 

चाहे आपके कांसेप्ट और मेन्यू कितना ही ख़ास हो, अपनी सैंडविच शॉप के लिए नए कस्टमर लाना किसी भी कॉम्पिटिटिव मार्केट में एक चुनौती है। आपकी सैंडविच शॉप पर पहुंचे ज़्यादा से ज़्यादा कस्टमर्स, इसके लिए फॉलो करें ये Tips to Make Sandwich Shop Popular in Hindi

 

सैंडविच शॉप पॉपुलर करेंगे ये टिप्स

 

पॉपुलर हो रहा है सैंडविच शॉप बिज़नस (Sandwich Shop Business is getting popular)

 

रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में जिस तरह से तेज़ी आ रही है आजकल लोगों की खाने की आदतों में भी बदलाव आया है। ऑफिस की भागदौड़ हो या शॉपिंग के बीच एक छोटा सा ब्रेक, सैंडविच सभी को पसंद आता है। इसके दो कारण हैं, पहला या जल्दी बन के सर्व हो जाता है और दूसरा पिज़्ज़ा, बर्गर के अपेक्षा ये एक हेल्थी चॉइस भी है। 

 अगर इसके भरावन में पौष्टिक चीज़ों को रखा जाए, तो ये स्वादिष्ट और हेल्थी डिश है। आज गली-नुक्कड़ों में आपको छोटे रेस्टॉरेंट्स में सैंडविच, मेन्यू में ज़रूर मिलेगा।  सैंडविच की वैराइटीज़ लगभग हर जगह एक जैसी होती हैं।  कुछ छोटे मोटे बदलाव और सामग्री की हेर फेर से आप इस डिश के मेन्यू में वैरायटी जोड़ सकते हैं। 

 फ़ूड बिज़नेस में कॉम्पीटीशन काफी ज़्यादा है, तो ऐसे में ऐसी कौनसी टिप्स हैं जिन्हें फॉलो कर के आप भी अपनी सैंडविच शॉप को पॉपुलर (Tips to Make Sandwich Shop Popular in Hindi) बना सकते हैं, आज जानिये :

 

1. बिज़नेस को करें प्रमोट (Promote your Business)

 

Promote Your Business - Chalaang

 

ज़्यादातर बिज़नेस प्रमोशन से चलते हैं। आपके मेन्यू में क्या नया आइटम शामिल हुआ है, किस तरह के ऑफर्स नए हैं जो आप कस्टमर्स को देना चाहते हैं ये सब लोगों तक पहुंचाने के लिए आपको मज़बूती से अपना प्रमोशन करना होगा।  सोशल मीडिया पर अपना बिज़नेस पेज ज़रूर बनाएं और रोज़ उसमें पोस्टिंग करें। 

 अपने कस्टमर्स के लिए रेस्टॉरेंट का मेन्यू, रेट्स, आपके प्रोडक्ट्स, आपकी स्टोरी, आपके बिज़नेस की स्टोरी जैसे विषयों के बारे में लोगों को परिचित करवाएं। लोग सच्चे किस्सों, असली ऑथेंटिक रेसिपी को बनता देखने और आपके प्रोडक्ट की रेंज देखने में दिलचस्पी रखते हैं। आप अपने सोशल पेज पर इस तरह की चीज़ों की पोस्टिंग कर अपने टारगेट कस्टमर तक अपनी पहुँच बढ़ा सकते हैं और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक जा सकते हैं। 

सैंडविच शॉप शुरू करने में आपको काम आएंगे ये 5 टिप्स पढ़े यहां :  Kaise shuru kare apna sandwich business

 

2. सुविधा ऑफर करें (Offer a Facility)

 

Offer a Facility

 

रात में खाने वालों से ज़्यादा लंच क्राउड डिमांडिंग होती है, क्यूंकि इनके पास काफी कम समय होता है।  पहले से फिक्स मेन्यू और मील किट्स दे कर आप उनको सुविधा दे सकते हैं। अच्छा पैक्ड मील वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए काफी आसान रहता है। इसे वो पैक करा कर ऑफिस ला सकते हैं। इससे इस कम्युनिटी के बीच आप अपनी सेल बढ़ा सकते हैं। 

 

3. सुबह की क्राउड को आकर्षित करें  (Attract Morning Crowd)

 

Attract Morning Crowd

 

सुबह के समय लोगों को स्वादिष्ट और हेल्थी नाश्ते की ज़रूरत होती है, अपनी सैंडविच शॉप को पॉपुलर बनाने के लिए आपके पास अच्छा मौका है कि आप अपने टारगेट कस्टमर्स तक पहुँच बना सकते हैं।  कुछ अतिरिक्त चीज़ें अगर आप कॉम्प्लिमेंटरी अपने मेन्यू में शामिल करते हैं, तो ज़्यादा से ज़्यादा कस्टमर्स को आकर्षित कर पाएंगे। ताज़े फलों के जूस और हाई प्रोटीन से युक्त डिशों को शामिल कीजिये और देखिये कैसे लोगों के बीच आपकी बेकरी पॉपुलर होने से कोई नहीं रोक सकता।  

 

 

4. पार्टनरशिप के लाभ लें  (Take Partnership Benefits)

 

Take Partnership Benefits

 

दूसरे लोकल बिज़नेस से पार्टनर करके आप ऐसी चीज़ें दें सकते हैं, जो आप ऑफर नहीं कर पा रहे हैं। आप कोई बुक स्टोर इत्यादि से टाई अप करके एक बेहतरीन कॉम्बो वातावरण उपलब्ध करा सकते हैं जहां लोगों को दो तरीके का एक्सपोज़र मिलेगा। लोग आपके रेटॉरेंट में सैंडविच का लुत्फ़ भी ले पाएंगे और साथ ही पढ़ने का भी आनंद ले सकते हैं।

 

5. गिव-अवे दें

 

Give Giveaways

 

फ्री सैम्पल्स या कोई स्पेशल सैंडविच किसे नहीं अच्छा लगता। युवा वर्ग को ध्यान में रखते हुए प्राइसिंग तय करें और स्टूडेंट्स वगैरह को मेन्यू के साथ फ्री कोल्ड ड्रिंक या ब्राउनी ऑफर कर सकते हैं। आप एक के साथ एक फ्री का ऑफर, ऑनलाइन डिलीवरी में फ्री डिलीवरी ऑफर कर सकते हैं।


यकीनन अगर आप इन एरिया पर काम करेंगे और टेस्ट में शुद्धता बरकरार रखेंगे तो निश्चित तौर पर लम्बे समय तक पॉपुलर बने रह सकते हैं और अपने प्रतियोगियों के सामने भी टिक पाएंगे। सैंडविच शॉप का बिज़नेस यूं तो अन्य बिज़नेस से थोड़ा आसान है पर सोची समझी स्ट्रेटेजी से कॉम्पीटीशन के बावजूद आप अच्छा ग्रो कर सकते हो।

Chalaang |

Copyright The Chalaang | Privacy Policy | Terms of Use | Terms and Condition | Cookies Policy